लाडनूं में जलदाय विभाग के जेईएन आफिस की छत की छह पट्टियां टूटी, मकान के जर्जर होने से अधिकारी थे अवगत,
पट्टियों और मलबे के गिरने से कनेक्शन फाइलें, मीटर आदि दबे, रात्रि में हादसा होने से कोई जनहानि नहीं हुई
लाडनूं (kalamkala.in)। यहां जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियन्ता कार्यालय की राजस्व शाखा की छत अचानक भरभरा कर गिर गई। भवन के पुराना व जर्जर होने के कारण यह हादसा हुआ। राजस्व शाखा व कनिष्ठ अभियंता कार्यालय की कुल छह पट्टियां टूटी। गनीमत यह रही कि यह हादसा रात्रि के समय होने से कोई भी जनहानि नहीं हुई। कक्ष में केवल फाईलें व कागजात ही रखे हुए थे। इनमें कनेक्शन फाईलें, मीटर वगैरह अधिक थे। फाईलों का काफी नुक़सान हुआ है। मलबे में काफी कागजात और सामान दब गया, जिसमें से कुछ निकाला भी गया है। इस मकान की जर्जर हालत से पीएचईडी के अधिकारियों को पहले ही अवगत करवाया जा चुका था, पर इसे गंभीरता से नहीं लिए जाने के चलते यह हादसा हो ही गया।