डेढ़ साल बाद पकड़ा गया अपहरण कर लूट व मारपीट करने का आरोपी,
करीब एक दर्जन बदमाशों ने युवक का अपहरण कर मारपीट के बाद रेलवे लाइन पर फेंका था
लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय पुलिस ने करीब डेढ़ साल पहले हुए अपहरण, लूट व मारपीट के प्रकरण में कार्रवाई करते हुए एक और आरोपी शेखर गुर्जर (21) पुत्र स्व. बाबूलाल गुर्जर निवासी मगरा बास लाडनूं को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी वारदात के बाद से ही फरार चल रहा था। इस प्रकरण में एक आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका। दूसरे आरोपी शेखर गुर्जर को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है। इस वारदात की रिपोर्ट 8 सितम्बर 2023 को भवानी शंकर (35) पुत्र मदनलाल सोनी निवासी गोदारा भवन के पास स्टेशन रोड़ लाडनूं ने पुलिस को दी कि 7 सितम्बर 2023 को रात करीब 10.15 बजे उसके सगे भाई किशन सोनी का यहां छिंपोलाई रोड़ पर पावर हाउस के पास से अभियुक्तगण धर्मवीर सिंह एवं विक्रम सिंह व उनके 12 से 15 साथियों ने अपहरण कर लिया। उन्होंने उसके भाई के साथ संगीन व गंभीर मारपीट कर उसे जान से मारने के इरादे से उसे लाडनूं स्टेडियम के सामने रेल्वे लाईन पर फेंक कर चले गये। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा संख्या 289/2023 को धारा-143, 323, 365, 379 भादंसं. के तहत दर्ज कर जांच शुरू की। इस मामले में पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी शेखर गुर्जर को पकड़ा। इस टीम में थानाधिकारी महिराम विश्नोई, हेड कांस्टेबल रोशनलाल, बन्नाराम और कांस्टेबल सुखाराम व अब्दुल शाकिर शामिल रहे।