July 2023

kalamkala

नगर पालिका के पूर्व ईओ व कर्मचारियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाने की मांग, सफाईकर्मी संघर्ष समिति ने भर्ती घोटाले को लेकर ईओ को सौंपा ज्ञापन, अवैध रूप से भर्ती 32 सफाईकर्मियों को दिया गया वेतन वापस वसूला जाए

कब चेतेगा शहर का प्रशासन? चारों तरफ समस्याएं ही समस्याएं हैं और समाधान के नाम पर सिफर- लाडनूं के बस स्टेंड और रेलवे फाटक के सामने पर तालाब बने, सुखदेव आश्रम जैन मंदिर के सामने कई महिनों से जमा हुआ है कई-कई फुट कीचड़, रास्ते बंद होने से बच्चों के स्कूल जाने, लोगों के अस्पताल-बाजार जाने के रास्ते बंद हुए और यात्रियों के लिए बनी भारी परेशानी, पानी की निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं होने से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बनी

04:37