आधे-अधूरे नोखा-सीकर हाईवे पर जगह-जगह गड्ढे बनने के बावजूद टोल वसूली का विरोध, खड्डे से गिर कर एक महिला हुई गंभीर घायल

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

आधे-अधूरे नोखा-सीकर हाईवे पर जगह-जगह गड्ढे बनने के बावजूद टोल वसूली का विरोध,

खड्डे से गिर कर एक महिला हुई गंभीर घायल

लाडनूं। सीकर-नोखा हाईवे के पूरा बनने से पहले ही सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे नजर आने लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क पर टोल वसूली कार्य भेजो अवैध रूप से किया जाने लगा है। ज्ञातव्य है कि इस नोखा-सीकर हाईवे अभी आधा-अधूरा ही बन पाया है। सड़क मार्ग के पूरा बनने से पूर्व ही यहां तंवरा बाइपास पर टोल वसूली चालू कर दी गई। हालांकि आस पास के ग्रामीणों ने इसका भारी विरोध किया और परस्पर लिखित समझौता भी हुआ, लेकिन टोल वसूली लगातार बदस्तूर चालू है। पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश बागड़ा ने बताया कि ग्राम कसूम्बी से होकर निकलने वाली सीकर-नोखा बायपास पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है, लेकिन विभाग का इस तरफ कोई ध्यान नही है। बागड़ा ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर वे सामाजिक कार्यकर्ता अनिल पिलानिया के साथ मौके पर गए और वहां यात्रियों-राहगीरों को हो रही परेशानियों से रूबरू होकर इस बारे में उच्च अधिकारियों से बात कर उन्हें स्थिति से अवगत करवाया। बागड़ा ने उन्हें बताया कि अगर इसे शीघ्र ठीक नहीं करवाया गया तो उच्च स्तर की अन्य कार्यवाही और आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस हाईवे पर बड़े-बड़े गड्ढ़े बने हुए हैं, जिससे दुर्घटनाओं को बुलावा देने जैसा है। बागड़ा ने बताया कि शनिवार को ही कसूम्बी की एक महिला इन गड्ढों में गिर कर चोटिल हुई, जिसे लाडनूं ले जाने के बाद सीकर रैफर किया गया। उन्होंने बुरी तरह जगह-जगह से टूटे हाईवे के बावजूद इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा है और यहां तंवरा के पास टोल भी चालू कर रखा है, जौ समझ से बाहर है।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
Advertisements
Advertisements
Advertisements
13:25