लाडनूं ठिकाने का उत्तराधिकार-भार कुंवर करणी सिंह ने संभाला, जोधपुर दरबार की तरफ से पहनाई गई पगड़ी, पाग की रस्म में उमड़े विभिन्न ठिकानेदार

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं ठिकाने का उत्तराधिकार-भार कुंवर करणी सिंह ने संभाला,

जोधपुर दरबार की तरफ से पहनाई गई पगड़ी, पाग की रस्म में उमड़े विभिन्न ठिकानेदार

लाडनूं (kalamkala.in)। पूर्व विधायक एवं लाडनूं ठिकाने के जागीरदार ठाकुर मनोहर सिंह के द्वादशा पर हिंदू परम्परा और राजपूत समाज की रीति-रिवि के अनुसार जोहड़ स्थित करणी निवास पैलेस में उनके पुत्र कुंवर करणी सिंह को पाग का दस्तूर करवा कर विरासत का उतराधिकार सुपुर्द किया गया। पाग पहनाने का दस्तूर जोधपुर राज परिवार के पूर्व नरेश गजसिंह की ओर से उनके निजी सलाहकार कल्याणसिंह जैसलाण ने विधि-विधान पूर्वक पहनाई। गौरतलब है कि लाडनूं ठिकाना जोधपुर दरबार की रियासत मारवाड़ का हिस्सा रहा था। पाग के दस्तूर के समय हवाई फायर भी कर मैसेज दिया गया।इस अवसर पर आसपास के पूर्व ठिकानों से भी प्रमुख लोग आए और रस्म में शामिल हुए।

लोगों के केन्द्र-बिंदु बने मंजीत पाल सिंह

श्री आनंद परिवार सेवा समिति के अध्यक्ष मनंजीतपाल सिंह चौहान सांवराद के नेतृत्व में भारी संख्या में उनके कार्यकर्ता व विशाल जन समूह भी इस पाग-रस्म में शामिल हुए। उनके जत्थे को लोगों ने आश्चर्य से देखा, ऐसा लगा जैसे दल-बल के साथ कोई महत्वपूर्ण ठिकानेदार पहुंचा है। इस पाग-दस्तूर की रस्म में साण्डवा से रतनसिंह, निम्बीजोधां से प्रतापसिंह, खारी से बजरंगसिंह, रोझा से झब्बर सिंह, डाबड़ी से संग्रामसिंह, रोडू से पदमसिंह, तंवरा से ईश्वर सिंह, लाछड़ी से बजरंगसिंह, सांजू से प्रेमसिंह, रायधणा से हरदयाल सिंह, धोलिया से पदमसिंह, कुली से दिग्विजय सिंह आदि भी उपस्थित रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
Advertisements
Advertisements
Advertisements
13:26