बीआरओ के उप महानिदेशक आशुसिंह को ‘वीर दुर्गादास राठौड़ सम्मान-2023’ से नवाजा जाएगा,
जोधपुर नरेश गजसिंह विशाल समारोह में 29 अगस्त को करेंगे सम्मान,
आशुसिंह के लाडनूं से भाजपा प्रत्याशी के रूप में उतरने को लेकर हुई चर्चाएं तेज
लाडनूं। भारत सरकार के सीमा सड़क सुरक्षा संगठन के उप महानिदेशक आशुसिंह लाछड़ी को वीर दुर्गादास राठौड़ स्मृति समिति की ओर से 29 अगस्त को जोधपुर में जोधपुर के पूर्व नरेश गज सिंह की अध्यक्षता में आयोज्य विशाल समारोह में प्रदान किया जाएगा। राजपूत युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष दशरथ सिंह बरड़वा ने बताया कि भारतीय इतिहास के वीर शिरोमणी राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौड़ की जयंती पर हर वर्ष जोधपुर की वीर दुर्गादास राठौड़ स्मृति समिति द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली विभूतियों का सम्मान किए जाने की परम्परा रही है। इसी के तहत इस वर्ष वीर दुर्गादास राठौड़ की 386वीं जयंती पर 29 अगस्त को आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में लाछड़ी के आशुसिंह राठौड़ को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं उच्च स्तरीय योगदान के उपलक्ष्य में वीर दुर्गादास राठौड़ सम्मान-2023 से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दो बार राष्ट्रपति पदक और ‘राजस्थान गौरव’ सहित विभिन्न अन्य अवार्ड्स से सम्मानित आशुसिंह लाछड़ी वर्तमान में बीआरओ में उपमहानिदेशक है। आशुसिंह को यह सम्मान मिलने की सूचना पर ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।
भाजपा के टिकट से लड़ेगे चुनाव
देश की रक्षा से सम्बंधित उच्च पद पर अपनी सेवाएं देने और राष्ट्रपति पदक तक से सम्मानित होने वाले आशु सिंह लाछड़ी इस बार लाडनूं विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से टिकट के लिए दावेदार हैं। देश भर में उनके द्वारा दी गई सेवाओं और उनके राष्ट्रहित के जज्बातों को देखते हुए क्षेत्र में आम जनधारणा है कि ऐसा ईमानदार व स्वच्छ छवि का उच्चतम शिक्षित प्रत्याशी अगर सामने आता है तो वह क्षेत्र के विकास के लिए बहुत कुछ कर पाने में सक्षम हो सकेगा। हाल ही में दैनिक भास्कर द्वारा चलाए गए सर्वे के इस क्षेत्र के लोगों ने बड़ी तादाद में उनका नाम प्रस्तावित किया है। इसके बावजूद क्षेत्र में विभिन्न लोग सर्वे के लिए अपने-अपने स्तर पर भी उतरे हुए हैं। कई अन्य अखबार, टीवी चैनल, वेबसाइट्स, सोशल प्लेटफार्म आदि भी सर्वे के लिए प्रयत्नशील हैं। चुनावी समय होने के कारण क्षेत्र में अनेक अफवाहें, कई प्रॉपगेंडा आदि भी फैलनी सम्भावित है। इसके बावजूद इनके समर्थक अपना पूर्ण समर्थन इन्हें ही प्रदान करने की ठान चुके हैं। युवा, किसान, व्यापारी, श्रमिक, शहरी, ग्रामीण आदि सभी क्षेत्रों से आशुसिंह के समर्थन में लोग जुटे हुए नजर आ रहे हैं।
