गांव-शहर के विकास में आधारभूत सुविधाओं को प्राथमिकता जरूरी- राज्यमंत्री ओला, लाडनूं के मीठड़ी में उप तहसील का उद्घाटन व दीनदारपुरा में उप तहसील भवन का शिलान्यास, अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गांव-शहर के विकास में आधारभूत सुविधाओं को प्राथमिकता जरूरी- राज्यमंत्री ओला,

लाडनूं के मीठड़ी में उप तहसील का उद्घाटन व दीनदारपुरा में उप तहसील भवन का शिलान्यास, अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण

लाडनूं। मुख्यमंत्री की राज्य बजट घोषणा के अनुसार क्षेत्र में नवसृजित उपतहसील कार्यालय मिठडी का उद्घाटन विधायक मुकेश भाकर द्वारा किया गया तथा क्षेत्र के दीनदारपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उप तहसील कार्यालय के भवन का शिलान्यास परिवहन राज्यमंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला द्वारा समारोहपूर्वक किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह ओला ने कहा कि किसी भी गांव शहर के विकास में आधारभूत सुविधाएं सबसे जरूरी होती है, जिनमें शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, परिवहन, रोजगार आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि दीनदारपुरा सहित डीडवाना उपखंड क्षेत्र की 12 ग्राम पंचायत लाडनूं विधानसभा में होने के कारण इनकी विधानसभा अलग, उपखंड अलग और पंचायत समिति अलग होने से क्षेत्र के लोगों को समस्याओं से दो-चार होना पड़ता था। अब दीनदारपुरा में उप तहसील बन जाने से ग्रामीणों के काम आसानी से हो सकेंगे। कार्यक्रम में राज्य मंत्री हाकम अली खान, राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चैधरी भी मौजूद रहे। यहां सबसे पहले विधायक मुकेश भाकर की अनुशंसा पर क्षेत्रीय विकास निधि के अंतर्गत करवाए गए विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। पंचायत मुख्यालय दीनदारपुरा से निकलने वाले सीकर रोड़ पर नवीन बस स्टैंड का लोकार्पण भी किया गया। समारोह में मौलासर पंचायत समिति की प्रधान मंजू देवी मेघवाल, लाडनूं के पंचायत समिति के प्रधान हनुमान राम कासनिया, लाडनूं नगरपालिका के चेयरमैन रावत खान, मौलासर के पूर्व प्रधान जालाराम भाकर, जिला परिषद सदस्य मुश्ताक खात्यासनी, नागौर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मनोज भगत मौजूद रहे।

मीठड़ी में उप तहसील कार्यालय से आठ पटवार मंडलों को लाभ 

मीठड़ी उप तहसील कार्यालय के उद्घाटन में विधायक के साथ तहसीलदार डॉ सुरेंद्र भास्कर भी मौजूद रहे। यहां नायब तहसीलदार मुस्ताक खान को उप तहसील का कार्यभार ग्रहण करवाया गया। इस अवसर पर पंचायत समिति के प्रधान हनुमान राम कासनिया, मीठड़ी के सरपंच प्रतिनिधि भगवानीराम बाजारी सहित उदरासर, लाछड़ी और ध्यावा ग्राम पंचायतों के सरपंच इस अवसर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम मंें तहसीलदार डा. सुरेंद्र भास्कर ने बताया कि उपतहसील मिठडी मंे आने वाले सभी आठों पटवार मंडलो के भू अभिलेख सम्बन्धी कार्य अब इस उपतहसील कार्यालय मे हो सकेंगे, जिससे मीठड़ी क्षेत्र के निवासियों को राजस्व आदि सम्बंधी समस्त सुविधाएं निकट ही उपलबध हो सकेगी तथा उनका समय, श्रम व धन बचेगा। इस अवसर पर पंचायत समिति के विकास अधिकारी सांवर मल शर्मा, क्षेत्र के सभी आठों पटवारी, आरआई आदि उपस्थित रहे।
kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
Advertisements
Advertisements
Advertisements
13:26