लाडनूं प्रशासन की डायरी- मीठड़ी में स्कूटी बांटी, दिव्यांगों को दिया मतदान का संदेश, मोबाईल वितरण शिविर का निरीक्षण, गौशालाओं का निरीक्षण कर आवारा गौवंश के लिए दी हिदायत

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं प्रशासन की डायरी-

मीठड़ी में स्कूटी बांटी, दिव्यांगों को दिया मतदान का संदेश

तहसील के ग्राम मीठड़ी स्थित रूरल पब्लिक स्कूल में जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) नागौर के निर्देशों से दिव्यांग मतदाताओं को ‘सक्षम’ एप्प की जानकारी दी गयी। इस मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 13 दिव्यांगों को स्कूटी वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में तहसीलदार डॉ. सुरेंद्र भास्कर, विकास अधिकारी सांवरमल शर्मा, नायब तहसीलदार मुस्ताक अली और सहायक विकास अधिकारी मोहनलाल नेहरा उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत ग्राम पंचायत मीठड़ी में मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया गया

मोबाईल वितरण शिविर का निरीक्षण

 

I

इंद्रा गाँधी स्मार्ट फोन योजना के अन्तर्गत यहां करंट बालाजी मंदिर के सामने राजकीय संस्कृत विद्यालय में आयोजित कैंप का निरीक्षण तहसीलदार डा. सुरेन्द्र भास्कर ने किया और चल रही स्थिति और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कैम्प में अधिक भीड़ के कारण पुलिस को अनुशासन बनाये रखने के लिए पाबंद किया गया। साथ ही आगंतुकों से यह आग्रह किया गया कि जिस निर्धारित दिवस को उन्हें कॉल और मैसेज कर बुलाया जाता है उसी दिन कैंप में पहुंचे, ताकि कैम्प की व्यवस्था बनी रहे। सबाके नम्बर से मोबाईल प्रदान किए जाएंगे।

गौशालाओं का निरीक्षण कर आवारा गौवंश के लिए दी हिदायत

तहसीलदार डॉ सुरेंद्र भास्कर ने क्षेत्र के ग्राम तंवरा, रोडू व जसवंतगढ़ आदि स्थित गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया तथा गौशाला संचालकों को सभी गायों के टैग लगाने के लिए पाबंद किया। तहसीलदार ने गौवंश के चारे और पानी की सुविधा को सुव्यवस्थित व सुनिश्चित करने के सम्बंध में भी निर्देश दिये। उन्होंने इसके अलावा खुले में घूम रही सभी गायों को भी गौशालाओं में रखने के लिए संचालकों को आदेश दिया, ताकि किसानों की फसल का नुकसान ना हो पाए एवं आमजन भी परेशान नहीं हो।
kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
Advertisements
Advertisements
Advertisements
14:11