कृषि भूमि पर अवैध काॅलोनी बसाए जाने से रोका जाकर कानूनी कार्यवाही की मांग,
लाडनूं के खसरा नं. 839 की भूमि पर चल रहा है मकानों का निर्माण
लाडनूं (kalamkala.in)। सामाजिक कार्यकर्ता मो. मुश्ताक खां कायमखानी ने मुख्यमंत्री व तहसीलदार लाडनूं को पत्र देकर लाडनूं की कृषि भूमि खसरा नंबर 839 में राजस्व विभाग व प्रशासन की बिना अनुमति के किए जा रहे आवासीय कालोनी निर्माण कार्य को रोकने और राजस्थान काश्तकारी अधिनियम के तहत खातेदार की खातेदारी निरस्त करवाकर राजकीय सम्पत्ति घोषित करवाने की मांग की है।
बनाई जा रही अवैध आवासीय कॉलोनी
पत्र में बताया गया है कि खेत खसरा नंबर 839 सरहद शहरियाबास लाडनूं की कृषि भूमि, जो यासीन खां पुत्र फिरोज खां कायमखानी की खातेदारी की है। उसके 1/4 हिस्सा पर बिना कोई भू-परिवर्तन करवाये इब्राहिम पुत्र यासीन खां ने गैर कानूनी तरीके से किसी भी प्रकार की राजस्व विभाग और स्थानीय प्रशासन की अनुमति लिए बिना आवासीय कालोनी बसाने की कवायद की जा रही है। खेत में मौके पर निर्माण कार्य जारी कर रखा है, जो राजस्थान काश्तकारी अधिनियम के विरुद्ध गैर कानूनी है। इस प्रकार राजस्व विभाग को और नगर पालिका मंडल लाडनूं को भारी राजस्व आय से वंचित किया जा रहा है। इसलिए इस खेती योग्य भूमि में किए जा रहे निर्माण कार्य को तुरंत प्रभाव से रोका जाना चाहिए। साथ ही उपखंड अधिकारी लाडनूं के न्यायालय में खातेदारी अधिकारों को निरस्त कराने व स्थगन आदेश पारित करवाने की कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए।
बिजली-पानी के कनेक्शन भी हुए
मुश्ताक खां ने लिखा है कि पूर्व में इसी खसरा की कृषि भूमि पर अवैध रूप तीन-चार मकान बनाए जा चुके हैं तथा इस जमीन के राजस्व की कृषि भूमि होते हुए भी आम रास्ता व सड़क बना पर लाइट-पानी के कनेक्शन भी लिए जा चुके हैं। शहर के इर्द-गिर्द खेती योग्य कृषि भूमि को बचाने के लिए कदम उठाते हुए खुल्लम-खुल्ला खेती योग्य भूमियों को खुर्द-बुर्द किया जाने से रोका जाना चाहिए।
