लाडनूं में मिले होटल संचालक युवक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया,
मामला संदिग्ध होने से लोगों ने उठाई निष्पक्ष जांच की मांग
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। यहांनिम्बी जोधा रोड पर स्थित एक होटल के संचालक का शव संदिग्ध हालत में मिलने पर उसकी निष्पक्ष जांच की मांग परिजनों एवं समाजसेवियों ने की है। सोमवार को परिजनों की मांग पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया। ज्ञातव्य रहे कि रविवार शाम को यह शव मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया था। निम्बी जोधा रोड पर स्थित एक होटल के पीछे बिजली के ट्रांसफार्मर से कुछ ही दूरी पर मिला यह शव मंगलपुरा निवासी मुकेश सांखला (38) पुत्र नेमीचंद जाति माली निवासी मंगलपुरा का था, जो होटल का संचालन करता था। पास में ट्रांसफार्मर होने से पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे करंट से मौत होना माना था। पर परिजनों ने पुलिस को मृत्यु की स्थिति को ध्यान में रखते हुए इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। श्री आनंद परिवार सेवा समिति ने इस मामले में मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाने की मांग की। इस पर पुलिस ने चिकित्सकों का बोर्ड बनवा कर शव का अन्त्य-परीक्षण करवाया।
मंजीत पाल सिंह ने की निष्पक्ष जांच की मांग
अधिकारी मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि मृतक के भाई बाबूलाल ने मौत की जांच के लिए रिपोर्ट दी है। मामला संदिग्ध होने पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा। इस संदिग्ध मृत्यु की खबर फैलते ही रविवार रात से ही अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। लाडनूं व मंगलपुरा के ग्रामीण वहां एकत्रित हो गए। श्री आनंद परिवार सेवा समिति के पदाधिकारी और सदस्य भी मौके पर पहुंच गए। वे पूर्ण सेवाभाव से रातभर अस्पताल परिसर में ही मौजूद रहे। श्री आनंद परिवार सेवा समिति के अध्यक्ष मनजीत पाल सिंह सांवराद के साथ समिति के कार्यालय सचिव आरके सुरपालिया, सदस्य शक्ति सिंह, नानूराम नायक आदि मृतक के परिजनों के साथ शनिवार को रात भर और रविवार को दिन में पोस्टमार्टम के मौजूद रहे। समिति के अध्यक्ष मनजीत पाल सिंह सांवराद ने इस मामले की संदिग्धता को ध्यान में रखते हुए पुलिस उप अधीक्षक राजेंद्र बुरड़क से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच को आगे बढ़ाने और पूर्ण निष्पक्षता बरतने का भरोसा दिलाया है।
