गौपुत्र सेना द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 458 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ,
स्व. गिरधरीलाल राजपुरोहित की 57वीं जन्मजयंती पर हुआ आयोजन
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। स्व. गिरधरीलाल राजपुरोहित की 57वीं जन्मजयंती के उपलक्ष्य में गौ पुत्र सेना के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यहां बस स्टेंड स्थित बगड़ा भवन में हुए इस शिविर में 458 यूनिट रक्त संग्रहण विभिन्न ब्लड बैंकों- प्रतिष्ठा ब्लड बैंक जयपुर, दुर्लभ हॉस्पिटल जयपुर, शांति ब्लड बैंक जयपुर, बांगड़ हॉस्पिटल डीडवाना द्वारा किया गया। इस अवसर पर गौ पुत्र सेना के कार्यकर्ताओं ने बढ-चढ कर रक्तदान किया, साथ ही लाडनूं क्षेत्र की छात्राओं, महिलाओं ने भी 70 यूनिट ब्लड डोनेट किया। सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इसी क्रम में राजपुरोहित परिवार को गौ पुत्र सेना द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करके अभिनंदन पत्र दिया गया। शिविर में गौ पुत्र सेना के प्रदेश संयोजक नारायणलाल शर्मा लाडनूं, संस्थापक शिवकरण धौलपुरिया, तहसील प्रभारी सोनू सुरेंद्र सिंह, अध्यक्ष नवरत्न गहलोत एवं समस्त को पुत्र सेवा एवं राजपुरोहित परिवार का विशेष सहयोग रहा। शिविर में सर्वप्रथम स्व. गिरधारी लालकी धर्मपत्नी सीता राजपुरोहित ने रक्तदान किया तथा सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर श्री आनंद परिवार सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने भी सहयोग प्रदान किया। आनंदपाल सिंह सांवराद की पत्नी भी शिविर में पहुंची और रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया।
