लाडनूं की बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर जायजा लेने के बाद पत्रकारों ने ईओ से भेंट की, कार्मिकों को घर भेजने की चेतावनी, ईओ ने कहा मीडिया की सजग रिपोर्टिंग बनाएगी प्रशासन को जागरूक, सांगेला ने संभाली सफाई व्यवस्था, हाजिरी में 55 सफाईकर्मी नदारद मिले

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं की बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर जायजा लेने के बाद पत्रकारों ने ईओ से भेंट की, कार्मिकों को घर भेजने की चेतावनी,

ईओ ने कहा मीडिया की सजग रिपोर्टिंग बनाएगी प्रशासन को जागरूक, सांगेला ने संभाली सफाई व्यवस्था, हाजिरी में 55 सफाईकर्मी नदारद मिले

जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। शहर की बदतर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाने की कवायद शुरु हो चुकी है। नगर पालिका में अधिशाषी अधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण करने के बाद ईओ जितेन्द्र कुमार मीणा ने इस सम्बंध में कड़ाई बरतने का निर्णय लिया है। यह बात उन्होंने स्थानीय पत्रकारों से एक भेंट के दौरान कही। नगर पालिका कार्यालय में वरिष्ठ पत्रकार जगदीश यायावर, पत्रकार व पार्षद सुमित्रा आर्य, पत्रकार अनूप तिवाड़ी व अबू बकर बल्खी ने उनसे भेंट करके शहर की स्थिति के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि पत्रकारों की इस टोली ने शहर के महत्वपूर्ण स्थानों का जायजा लिया और सभी जगह कचरे के ढेर, अटे पड़े नाले-नालियां और उफनते कीचड़ की स्थिति से लोगों को बदहाल पाया है, जिसकी तरफ गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है। इस पर ईओ मीणा ने पत्रकारों से सदैव सजग रह कर रिपोर्टिंग करने और पालिका प्रशासन को सचेत करते रहने की जरूरत बताई और कहा कि अगर मीडिया हमारी कमियों को उजागर करता रहेगा तो हमें सुधार करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने सौहार्द पूर्वक वार्तालाप में बताया कि उन्होंने सफाई की समस्या का संज्ञान लेते हुए सैनेटरी इंस्पेक्टर गोपाल सांगेला को इसके सुधार का जिम्मा सौंपा है।

हाजिरी में मिले 55 सफाईकर्मी नदारद

दोपहर को नगर पालिका के पास ही सफाईकर्मियों की दूसरी पारी की हाजिरी का जायजा भी पत्रकारों ने लिया और एसआई को केवल हाजिरी पर आए सफाईकर्मियों की ही उपस्थिति लगाने और अनुपस्थित रहे सभी कर्मियों की अनुपस्थिति ही लगाने के लिए कहा। सांगेला द्वारा कार्मिकों की उपस्थिति दर्ज करने पर सामने आया कि कुल 55 कर्मचारी गैरहाजिर रहे हैं। इनमें से 7 अवकाश पर थे और 13 सफाई कर्मचारी बिना कोई सूचना के अनुपस्थित, जबकि 35 सफाईकर्मियों के बारे में कहा गया कि उनकी ड्यूटी गैर सफाई कार्य में है। लेकिन, हाजिरी नहीं करवाने के कारण सभी 55 सफाईकर्मियों की अनुपस्थिति दर्ज की गई। ईओ ने मौके पर अनुपस्थित मिले कर्मचारियों को नोटिस देने एवं कार्यवाही करने की चेतावनी दी है। मनमर्जी से कार्य करने वाले सफाईकर्मियों को निलम्बित किया जाकर घर भिजवाया जाएगा।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

कॉलेज के प्रिंसिपल पर लगे 50 से अधिक छात्राओं के साथ यौन शोषण का आरोप, वीडियो वायरल करने की देता था धमकियां, वाशरूम में लगवाए कैमरे, छात्राओं के बयानों के बाद प्रिंसिपल सैयद मशकूर अली गिरफ्तार, जेल भेजा

दूध लेने आई महिला को दूधवाला और उसके साथियों ने कैम्पर वाहन से उठाया, पीड़िता के साथ ज्ञापन देने पहुंचे लोग, आंदोलन की चेतावनी, सात जने थे अपहरण के मुलजिम, लेगए प्रयागराज व बैंगलोर, सामुहिक अपराध के आरोप की रिपोर्ट के बावजूद डेढ़ माह बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं, आरोपी दे रहे हैं धमकियां

Advertisements
Advertisements
Advertisements
21:20