भाजपा को लाडनूं से लोकसभा चुनाव में आगे रखने के लिए जुटेंगे- बुरड़क
लाडनूं की राजनीति में भारी बदलाव के संकेत, भाजपा अधिक ताकतवर बन कर उभरेगी,
भाजपा ज्वायन करने को लेकर जगन्नाथ बुरड़क का स्वागत करने के लिए लोग उमड़ पड़े, वक्ताओं ने दिखाया उत्साह
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। पूर्व केबिनेट मंत्री स्व. हरजीराम बुरड़क के पुत्र एवं पंचायत समिति के पूर्व प्रधान व नागौर सेंट्रल काॅआपरेटिव बैंक के चैयरमेन रह चुके जगन्नाथ बुरड़क के भारतीय जनता पार्टी ज्वायन करने के उपलक्ष में एक भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया जाकर उनका भावभीना स्वागत-सम्मान किया गया। भाजपा नेता करणीसिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में लाडनूं विधानसभा क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों, गणमान्य लोगों एवं प्रमुख राजनैतिक व्यक्तियों ने उनका फूलमालाओं एवं कमल अंकित दुपट्टे पहना कर सम्मान किया। इस अवसर पर जगन्नाथ बुरड़क ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों, कार्यक्रमों एवं विकास कार्यों का पूरा समर्थन करते हुए कहा कि अब असली मकसद लाडनूं क्षेत्र में भाजपा को आगे रखने का है, आगामी लोकसभा चुनाव में इसे करके दिखाना है और पिछले पंचायतराज चुनावों, नगर पालिका चुनावों और दो विधानसभा चुनावों में आए परिणामों से अब सब पलट जाना चाहिए। विधानसभा के लिए भाजपा प्रत्याशी रहे करणी सिंह ने कहा कि बुरड़क परिवार का राजनीति में अच्छा-खासा वर्चस्व रहा है और अब उनके भाजपा के साथ आने से क्षेत्र में पार्टी की ताकत बढेगी। उनका सहयोग रहने से अब पार्टी दोगुनी ताकत से क्षेत्र के विकास के लिए जुटेगी और जन समस्याओं का निस्तारण गति से हो सकेगा। इयस अवसर पर पूर्व प्रधान बजरंगसिंह लाछड़ी, पूर्व भाजपा अध्यक्ष हनुमानमल जांगिड़, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अंजना शर्मा, जिला परिषद के पूर्व सदस्य हनुमान प्रसाद शर्मा ‘दादा’ ध्यावा, भाजपा के कृषि मंडी प्रकोष्ठ व सहकारिता प्रकोष्ठ के पूर्व जिला महामंत्री जगदीश यायावर आदि ने अपने सम्बोधन में बुरड़क के भाजपा में शामिल होने को लाडनूं की राजनीति में नई करवट बताया तथा पार्टी को मजबूत बनाकर लोकसभा चुनावों में ताकत बनकर उभरने की जरूरत बताई।
इन सबने की शिरकत और स्वागत को उमड़े
बुरड़क के स्टेशन रोड स्थिति निवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में उनका स्वागत करने के लिए लोग उमड़ पड़े। इस अवसर पर जगन्नाथ बुरड़क व करणी सिंह का स्वागत-सम्मान करने वालों में महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष व वर्तमान वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुमित्रा आर्य, पार्षद लूणकरण शर्मा, पंचायत समिति सदस्य रामनिवास पटेल, पं. गौतमदत्त शास्त्री, शंकर आकाश, पंचायत समिति के पूर्व सदस्य लादूसिंह धूड़िला, जसवंतगढ सरपंच कन्हैयालाल प्रजापत, सरपंच ओड़ींट गणेश चबराल, सरपंच कसुंबी गिरधारीराम राहड, संावराद सरपंच सुधीर चोटिया, पूर्व सरपंच श्रीराम खीचड़, फूलेखां हाथीखानी, पूर्व पार्षद ताजू खान मोयल, सुखदेव प्रजापत, पूर्व पंचायत समिति सदस्य बाबूलाल माली, पूर्व सरपंच श्रीराम साख, गेनाणा के पूर्व सरपंच सहदेव डारा, नवरत्न मल रेगर, परमाराम पोटलिया, अमराराम चैधरी, ठेकेदार अलानूर सिलावट, ठेकेदार रुपाराम ठोलिया, गोवर्धन सिंह डाबड़ी, पार्षद बाबूलाल प्रजापत, व्यापार संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार पीपलवा, पूर्व जिला परिषद सदस्य गोरधन सिंह डाबड़ी, शेरसिंह जोधा, सुरेश पारीक, सुमेरमल भोजक, ताराचंद सांगेला, मुमताज चौपदार, किशनलाल डूडी, तुलसीराम चौहान, जसकरण नागपुरिया आदि शामिल रहे। इस अवसर पर पत्रकार संघ की ओर से अध्यक्ष जगदीश यायावर, शंकर आकाश, अबू बकर बल्खी, अनूप तिवाड़ी मो. बिलाल मुगल, लक्ष्मण चारण आदि ने भी जगन्नाथ बुरड़क का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन एवं अंत में आभार ज्ञापन शकूर खां मोयल ने किया।
