भाजपा के 19 प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजकों एवं सह संयोजकों की घोषणा

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

भाजपा के 19 प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजकों एवं सह संयोजकों की घोषणा

जयपुर (kalamkala.in)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के निर्देशानुसार भाजपा के विभिन्न 19 प्रकोष्ठों के लिए प्रदेश संयोजकों एवं सह संयोजकों की घोषणा की गई है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल द्वारा इन सबके नामों के मनोनयन की घोषणा जारी हुई है। इनमें नागौर शहर एवं देहात दोनों जिलों के कार्यकर्ताओं को कहीं कोई अवसर नहीं दिया गया है और उन्हें पूरी तरह से वंचित रखा गया है।
विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सौरभ सारस्वत जयपुर एवं सह संयोजक सुदेश सैनी जयपुर व अशोक सिंह शेखावत झुंझुनूं होंगे।
बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के संयोजक राजेन्द्र सिंह शेखावत जयपुर एवं सह संयोजक सुरेश गर्ग जयपुर, मनोज शर्मा बीकानेर व आशुतोष पंत जयपुर होंगे।
व्यावसायिक प्रकोष्ठ के संयोजक राजू मंगोड़ीवाला जयपुर एवं सह संयोजक शरद बंसल उदयपुर, श्रीमती एकता अग्रवाल जयपुर व जगन निधि जयपुर होंगे।
आर्थिक प्रकोष्ठ के संयोजक डा. श्याम अग्रवाल जयपुर एवं सह संयोजक दिनेश मित्तल जयपुर, अमित भंसाली अजमेर व आशीष गुप्ता जयपुर होंगे।
चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डा. अशोक यादव कोटपूतली एवं सह संयोजक डा. जितेन्द्र सिंह नागर सिरोही, डा. कुलदीप शर्मा अजमेर, डा. शीला विश्नोई जालौर व डा. पंकज सिंह जयपुर होंगे।
शिक्षक प्रकोष्ठ के संयोजक डा. विपिन योगी कोटा एवं सह संयोजक डा. रमन दवे जोधपुर व प्रो. जग्गो सिंह भरतपुर होंगे।
सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक प्रमोद सामर उदयपुर एवं सह संयोजक चेतन चैधरी अजमेर, कमल मीणा सवाई माधोपुर, प्रतापसिंह बिठिया पाली व कमलेश पुरोहित चितौड़़गढ होंगे।
सैनिक प्रकोष्ठ के संयोजक मेजर घनश्याम सिंह जोधपुर एवं सह संयोजक कैप्टन ओमप्रकाश मेघवाल कोटा, कर्नल रमेश बायला बीकानेर व श्रीमती कविता सामोता झुंझुनूं होंगे।
सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक मनीष पारीक जयपुर एवं सह संयोजक चन्द्रदीप हाड़ा जयपुर, श्रीमती शिवानी सिकरवार बारां व श्रीमती शालिनी शर्मा जयपुर होंगे।
व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक रवि नैयर जयपुर एवं सह संयोजक गणपत बांठिया बालोतरा, मोहित छाबड़ा श्रींगगानगर, नरेश सुराणा जोधपुर व जयकिशन बल्दुआ ब्यावर होंगे।
घुमन्तु प्रकोष्ठ के संयोजक रामधन सांसी चूरू एवं सह संयोजक हीरालाल सपेरा भीलवाड़ा, श्रवण बंजारा पाली व रामावतार योगी जयपुर होंगे।
नगर निकाय प्रकोष्ठ के संयोजक पुनीत कर्णावट जयपुर एवं सह संयोजक शिवकुमार सोनी जयपुर, ब्रह्मसिंह चौहान जोधपुर व कमलेश डोसी प्रतापगढ होंगे।
पंचायतीराज प्रकोष्ठ के संयोजक रघुवीर चैधरी जयपुर ग्रामीण एवं सह संयोजक भूपेन्द्र सिंह बडोली चितोड़गढ, श्रीमती पायल परसरामपुरिया सिरोही व सुश्री छवि राजावत जयपुर होंगे।
खेल प्रकोष्ठ के संयोजक बृजकिशोर उपाध्याय एवं सह संयोजक लालसिंह कोटपूतली, गौरव त्यागी व जितेन्द्र सिंह जयपुर होंगे।
वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ के संयोजक महेन्द्र सिंह राव जयपुर एवं सह संयोजक राधेश्याम उपाध्याय जयपुर, महेन्द्र सिंह रावणा राजपूत जोधपुर व विश्वम्भर शर्मा धौलपुर होंगे।
विशेष सम्पर्क प्रकोष्ठ के संयोजक सोमकांत शर्मा जयपुर एवं सह संयोजक गोविन्दसिंह राव बांसवाड़ा, आरके शाहरा जयपुर, नानालाल बया उदयपुर व मांगीलाल सैन बीकानेर होंगे।
उद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक रघुनाथ नरेड़ी जयपुर एवं सह संयोजक संदीप सांखला जोधपुर, अमित शर्मा जयपुर व नरेन्द्र कुमार जैन टोंक होंगे।
प्रवासी प्रकोष्ठ के संयोजक श्रीकुमार लखोटिया सीकर एवं सह संयोजक कमल पुंगलिया उदयपुर, तेजराज सोलंकी सिरोही व नवनीत राजपुरोहित जयपुर होंगे।
पशुपालन प्रकोष्ठ के संयोजक जगदीश देवासी सिरोही, एवं सह संयोजक जगमोहन सिंह बघेल धौलपुर व खेमराज देसाई जालौर होंगे।
kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

राज. धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत ने उकेरी लाडनूं-डीडवाना की ऐतिहासिक-पौराणिक पृष्ठभूमि, सेठ रंगनाथ बाँगड़ स्मृति अखिल राजस्थान अन्तरमहाविद्यालय हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित

Advertisements
Advertisements
Advertisements
06:13