नाबालिग स्कूली छात्रा को अपहरण करके लाडनूं व जोधपुर होटलों में रखा और सामुहिक दुष्कर्म किया,
पुलिस ने दो को गिरफ्तार करके जेल भिजवाया, अभी और मुलजिमों की गिरफ्तारी संभव
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। तहसील के एक गांव से स्कूल में पढने वाली नाबालिग लड़की को गार्गी पुरस्कार दिलाने के नाम पर फोन करके बुला कर उसका अपहरण करने और उसे लाडनूं व जोधपुर ले जाकर सामुहिक दुष्कर्म करने के एक मामले में स्थानीय पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके अन्य साथियों की तलाश जारी है। 14 मई को हुई इस वारदात के बाद पुलिस ने गुमसुदगी दर्ज करके जांच व तलाशी शुरू की। बाद में जोधपुर से लड़की को दस्तयाब किया गया और दो मुख्य मुलजिमानों को दस्तयाब करने के बाद गहन पूछताछ की जाकर उन्हें गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार मुलजिम मुकेश बिड़ियासर निवासी सिकराली और उसके साथी मौलासर निवासी मनेन्द्र को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भिजवाया गया है। बताया जाता है कि 15 साल की इस नाबालिग लड़की का अपहरण कर मुकेश बिड़ियासर निवासी सिकराली ने लाडनूं बाईपास स्थित एक होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद उसे मौलासर निवासी मनेंद्र के साथ जोधपुर ले जाया गया। वहां भी उसके साथ दुष्कर्म का किया गया या दुष्कर्म का प्रयास किया गया। पुलिस ने नाबालिग के मोबाइल और उसके फोन पर अपहरण से पहले आए फोन नम्बरों की लोकेशन को ट्रेस करके नाबालिग को जोधपुर से दस्तयाब किया। नाबालिग ने पुलिस को अपने सााि हुई पूरी आपबीती बतार दी। बाद में नाबालिक पीड़िता का मेडिकल करवाया गया और न्यायालय में 164 सीआरपीसी के तहत बयान भी दर्ज करवाए गए। इस बारे में जानकारी मिली है कि पिछले करीब एक साल से इस नाबालिक लड़की को ये युवक ब्लेकमेल कर रहे थे। इन्होंने उसके अश्लील वीडियो व फोटो ले रखे थे और उसे डरा-धमका कर उसका यौन शोषण कर रहे थे। इस अपहरण व सामुहिक दुष्कर्म मामले में दो से अधिक आरोपी बताए जा रहे हैं। करीब छह जनों ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस को अभी काफी कुछ अनुसंधान करने की जरूरत है। इस मामले में यहां विभिन्न सामाजिक संगठनों और कार्यकर्ताओं में असंतोष है और वे पुलिस द्वारा सही अनुसंधान नहीं किए जाने की दशा में आंदोलन करने की तैयारियां कर रहे हैं।
