लाडनूं के 150 बेड वाले होस्पिटल में मात्र 75 बेड की सुविधा, मरीजों को गर्मी में गैलरी में सुलाना पड़ता है, विधायक मुकेश भाकर ने किया सरकारी अस्पताल का निरीक्षण, व्यवस्थाएं व सुविधाएं देखी

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं के 150 बेड वाले होस्पिटल में मात्र 75 बेड की सुविधा, मरीजों को गर्मी में गैलरी में सुलाना पड़ता है,

विधायक मुकेश भाकर ने किया सरकारी अस्पताल का निरीक्षण, व्यवस्थाएं व सुविधाएं देखी

जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। विधायक मुकेश भाकर ने स्थानीय उप जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। मंगलवार को इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीज़ों से मुलाक़ात भी की और उनसे समस्याओं व सुविधाओं की आवश्यकता के बारे में जानकारी प्राप्त की। पीएमओ डा. कमलेश कस्वा ने विधायक को सभी व्यवस्थाओं, उपलब्ध सुविधाओं, संयंत्रों की जानकारी देते हुए आवश्यकताओं के बारे में भी बताया। इससे पूर्व उपखंड अधिकारी मिथिलेश कुमार भी अस्पताल का जायजा ले चुके। बुधवार को जिला प्रभारी सचिव केएल स्वामी ने भी अस्पताल का मुआयना किया। पूरा प्रशासन इस समय इस बात पर जोर दे रहा है कि लू और तापघात से पीड़ित मरीजों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं पर्याप्त है अथवा नहीं और अगर उनमें कमी पाई जावे, तो आवश्यक उपकरणों, कूलर, पंखे, एसी आदि की उपलब्धता सुनिश्चित हो और अस्पताल परिसर में शीतल पेयजल, स्वच्छता आदि का पूरा ध्यान रखा जाए। पीएमओ डा. कस्वा ने बताया कि 150 बेड की क्षमता वाले इस अस्पताल में मात्र 75 बेड ही उपलब्ध है। अस्पताल के अपग्रेडेशन के बाद सरकार ने यहां पर्याप्त बेड की व्यवस्था नहीं की है, क्योंकि अस्पताल में कक्षों की कमी है, जिसमें वार्ड बढ़ाए जाकर पर्याप्त बेड लगाए जा सकें। उन्होंने बताया कि वार्डों के कम होने से मरीजों को गैलरी में भर्ती करना पड़ रहा है, लेकिन गैलरी में कूलर या पंखे की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं होने से उन्हें कुछ देर बाद फिर अन्य वार्ड में शिफ्ट करना पड़ता है। अस्पताल की ऊपरी मंजिल में बड़ा वार्ड स्थित है, जिसमें पर्याप्त एसी (एयर कंडीशनर) लगाए जाकर उसका उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए मरीजों के लिए ठंडक का सभी वार्डों में पर्याप्त इंतजाम किया गया है। डा. कस्वा नै बताया कि विधायक मुकेश भाकर ने निरीक्षण के बाद अस्पताल की व्यवस्थाओं व सुविधाओं के प्रति संतोष जताया है।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

राज. धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत ने उकेरी लाडनूं-डीडवाना की ऐतिहासिक-पौराणिक पृष्ठभूमि, सेठ रंगनाथ बाँगड़ स्मृति अखिल राजस्थान अन्तरमहाविद्यालय हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित

Advertisements
Advertisements
Advertisements
04:27