जल जीवन मिशन के बकाया कार्यो को समयबद्ध कार्ययोजना बनाकर पूर्ण करें- जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा, समीक्षा बैठक में अनेक फर्मों के कार्य पाए गए असंतोषजनक, कड़ी कार्रवाई के निर्देश

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

जल जीवन मिशन के बकाया कार्यो को समयबद्ध कार्ययोजना बनाकर पूर्ण करें- जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा,

समीक्षा बैठक में अनेक फर्मों के कार्य पाए गए असंतोषजनक, कड़ी कार्रवाई के निर्देश

डीडवाना (kalamkala.in)। जल जीवन मिशन योजना के तहत जिला स्तर पर गठित ‘जिला जल एवं स्वच्छता समिति’ की बैठक जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा की अध्यक्षता में कलक्टर सभागार डीडवाना में आयोजित की गई। बैठक में जल जीवन मिशन योजना के तहत जिले मे अर्जित अब तक की प्रगति, बकाया कार्यों तथा योजना में हो रहे कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिले के परबतसर, लाडनूं एवं कुचामन ब्लॉक में इस योजना के तहत विभाग द्वारा बनाये गये उच्च जलाशयों, पाईप लाईन तथा घरेलू कनेक्शन की प्रगति संतोषजनक पाई गई, जबकि नावां तथा मकराना ब्लॉक में चल रहे कार्यों की प्रगति धीमी पाई गई।

देवेन्द्र विश्नोई कम्पनी ने 24 में से एक भी उच्च जलाशय नहीं बनाया, होगी सख्त कार्रवाई

नावां ब्लॉक का कार्य कर रही फर्म मैसर्स देवेन्द्र विश्नोई कम्पनी को कुल 24 उच्च जलाशय का कार्य आंवटित किया था, परन्तु फर्म द्वारा अभी तक एक भी उच्च जलाशय का कार्य पूर्ण नहीं किया है। इसी फर्म को कुल 22 हजार 357 घरेलू कनेक्शन जारी करने थे, परन्तु अब तक मात्र 3150 कनेक्शन की जारी किये गए हैं, जबकि फर्म की कार्य पूर्णता की तिथि 20 अप्रेल 2023 ही थी। फर्म की अत्यधिक धीमी प्रगति को देखते हुए फर्म के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने का प्रस्ताव लिया गया। इसी प्रकार मकराना के कार्यों को पूर्ण करने के लिए आगामी तीन माह के लक्ष्य निर्धारित किये गये। जिले में अब तक लगभग 81 प्रतिशत घरों को घरेलू कनेक्शन से लाभान्वित किया जा चुका है तथा 787 ग्रामों में से 385 ग्राम अब तक शत-प्रतिशत घरेलू कनेक्शन से लाभान्वित हो चुके हैं।

कृषक सेवा संस्थान का कार्य था असंतोषजनक

परियोजना के अन्तर्गत कार्य कर रही आई.एस.ए. मैसर्स कृषक सेवा संस्थान के कार्यों को लेकर भी बैठक में अंसतोष जाहिर किया गया तथा उसे अपने कार्य में सुधार करने हेतु निर्देश दिए गये। जिले में डीडवाना, मौलासर तहसील की वंचित ढाणियों की निविदा तथा संभावित कार्य प्रारम्भ होने के बारे में परियोजना के अधिकारियों से चर्चा कर शीघ्र कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश प्रदान किये।

वंचित ढाणियों का सर्वे कर 7 दिनों में दें रिपोर्ट

जिले में विभिन्न ग्रामों में ऐसी टंकियां, जो उपयोग में आ सकती हैं तथा पेयजल से जुडी हुई नहीं है, का सर्वे कर सात दिवस में रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए। साथ ही जो ढाणियां अभी तक वंचित हैं तथा इनकी स्वीकृति जारी नहीं हुई है, ऐसी ढाणियों के प्रस्ताव राज्य सरकार को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जलदाय विभाग डीडवाना के अधीक्षण अभियंता जे.के. चारण, परियोजना वृत डीडवाना के अधीक्षण अभियंता भरतलाल मीणा, अधिशाषी अभियंता खण्ड कुचामन रामलाल मीणा, अजीत सिह अधिशाषी अभियंता परियोजना खण्ड डीडवाना, एन.के. वर्मा अधिशाषी अभियंता परियोजना खण्ड मकराना सहित विभिन्न फर्मों के प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

नाबालिग के अपहरण व सामुहिक दुष्कर्म के मामले में पांच में से तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, एक नाबालिग निरुद्ध और दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पुलकित मंडा अभी नहीं हो पाया, पीड़िता खेत में बकरियां चरा रही थी, पिकअप से अपहरण किया, अश्लील वीडियो भी बनाए और वायरल भी किए

फोटोग्राफी, रील मेकिंग और केस स्टडीज कॉन्टेस्ट में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, 31 मार्च तक आरयूआईडीपी की वेबसाइट और सोशल मीडिया पर दिये लिंक या क्यूआर कोड द्वारा अपलोड कर सकेंगे फोटोज, रील्स और केस स्टडीज

Advertisements
Advertisements
Advertisements
02:46