अवैध रूप से देशी ढोला मारू शराब लिए एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ग्राम हीरावती में खड़ा था झाड़ेली निवासी युवक

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

अवैध रूप से देशी ढोला मारू शराब लिए एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

ग्राम हीरावती में खड़ा था झाड़ेली निवासी युवक

लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय पुलिस ने हीरावती ग्राम से अवैध ढोला मारू देशी सादा शराब के 70 पव्वों सहित मुल्जिम किशोर नायक (23) पुत्र हुक्माराम नायक निवासी झाड़ेली (पुलिस थाना सुरपालिया) को धारा 19/54 आबकारी अधिनियम 1950 के तहत गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई हेड कांस्टेबल गोपालराम ने मय जाप्ता कांस्टेबल कमलेश कुमार व चालक कांस्टेबल सुरेन्द्रसिंह ने गश्त के दौरान की। गश्त करते हुए जब वे ग्राम सुनारी पहुंचे, तो उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि हीरावती से ग्राम खारा को जाने वाली पक्की सडक पर गोचर भूमि के पास एक व्यक्ति प्लास्टिक कट्टे में शराब लेकर बेचनै की फिराक में खड़ा है। इस पर वे बताएं स्थान पर पहुंचे, वहां उसी हुलिया का व्यक्ति था, जिसके पास सफेद कट्टा पड़ा था, पुलिस को देखकर वह भागने लगा। उसे रुकवाया गया। सफेद कट्टे में उसने तो अपना घरेलू सामान बताया और कहा कि गाडी के इंतजार में खड़ा था। वह घबरा गया था। उस युवक का नाम किशोर नायक (23) पुत्र हुक्माराम नायक निवासी झाड़ेली था, चैक करने पर उसके पास कट्टे में अवैध ढोला मारु देशी मादा शराब के कुल 70 पव्वे पाए गए।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

नेम प्रकाशन के मायड़भाषा पुरस्कार 2025 की घोषणा- राजस्थानी भाषा के 30 साहित्यकार होंगे सम्मानित, ‘माणक’ पत्रिका के सम्पादक पदम मेहता को मिलेगा 1 लाख का सर्वोच्च साहित्य सम्मान, रामस्वरूप किसान को शिखर सम्मान, 28 कलमकारों में लाडनूं के गोकुलदान खिड़िया भी होंगे सम्मानित

Advertisements
Advertisements
Advertisements