अवैध रूप से देशी ढोला मारू शराब लिए एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
ग्राम हीरावती में खड़ा था झाड़ेली निवासी युवक
लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय पुलिस ने हीरावती ग्राम से अवैध ढोला मारू देशी सादा शराब के 70 पव्वों सहित मुल्जिम किशोर नायक (23) पुत्र हुक्माराम नायक निवासी झाड़ेली (पुलिस थाना सुरपालिया) को धारा 19/54 आबकारी अधिनियम 1950 के तहत गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई हेड कांस्टेबल गोपालराम ने मय जाप्ता कांस्टेबल कमलेश कुमार व चालक कांस्टेबल सुरेन्द्रसिंह ने गश्त के दौरान की। गश्त करते हुए जब वे ग्राम सुनारी पहुंचे, तो उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि हीरावती से ग्राम खारा को जाने वाली पक्की सडक पर गोचर भूमि के पास एक व्यक्ति प्लास्टिक कट्टे में शराब लेकर बेचनै की फिराक में खड़ा है। इस पर वे बताएं स्थान पर पहुंचे, वहां उसी हुलिया का व्यक्ति था, जिसके पास सफेद कट्टा पड़ा था, पुलिस को देखकर वह भागने लगा। उसे रुकवाया गया। सफेद कट्टे में उसने तो अपना घरेलू सामान बताया और कहा कि गाडी के इंतजार में खड़ा था। वह घबरा गया था। उस युवक का नाम किशोर नायक (23) पुत्र हुक्माराम नायक निवासी झाड़ेली था, चैक करने पर उसके पास कट्टे में अवैध ढोला मारु देशी मादा शराब के कुल 70 पव्वे पाए गए।
