दयालपुरा में चार लुटेरों ने व्यापारी के घर में घुस उसका मुंह बांध पत्नी के साथ मारपीट कर लूट की, दिनदहाड़े हुई इस वारदात के लिए पूरी पुलिस टीम जुटी और चारों लुटेरों सहित उनकी कार बरामद की

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

दयालपुरा में चार लुटेरों ने व्यापारी के घर में घुस उसका मुंह बांध पत्नी के साथ मारपीट कर लूट की,

दिनदहाड़े हुई इस वारदात के लिए पूरी पुलिस टीम जुटी और चारों लुटेरों सहित उनकी कार बरामद की

डीडवाना (kalamkala.in)। दयालपुरा गांव में एक धान के व्यापारी के घर में घुस कर दिनदहाड़े लूट व मारपीट करने के चार आरोपियों की धर-पकड़ करने में पुलिस को सफलता मिली है। 24 जून को हुई इस वारदात में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष टीमों द्वारा बेहतर सामंजस्य व त्वरित कार्रवाई करते हुऐ घटना के कुछ समय बाद ही दो आरोपियों शंकरपुरी व सुरेश कुमार को पकड़ा और फिर दो और आरोपियों राजेन्द्र व सोनू को भी बापर्दा पकड़ लिया। वारदात के लिए प्रयुक्त कार को बरामद कर लिया गया है।

इस तरह हुई दयालपुरा में लूट की वारदात

यह वारदात 24 जून को दोपहर 2 बजे दयालपुरा गांव में गुलाबचन्द महाजन के घर हुई। गुलाबचंद धान खरीदने व बेचने का व्यापार करता है। वह दो दिन पहले ही गुजरात की उंझा मण्डी से जीरा बेचकर घर आया था। उसके घर में चार-पांच अज्ञात लड़कों ने घुसकर धंधे के बारे में बात की और पहले दिन रेकी करने के बाद अगले दिन फिर आए और बातें करते-करते मोबाइल चार्जर में लगाने का कह कर अचानक व्यापारी को पकड़ कर तौलिया से उसका मुंह बांध दिया। व्यापारी की आवाज सुन कर उसकी पत्नी आई, तो उसके साथ भी मारपीट की। इन युवकों ने गुलाबचंद व उसकी औरत कलावती को घर में लूट करने की नियत से तौलियों से मुंह बांध दिया और हल्ला करने पर कलावती देवी के साथ मारपीट की व कलावती के सोने की चैन व मंगलसूत्र लूटकर ले गये।

एफआईआर दर्ज कर पकड़े चारों आरोपी

इस प्रकरण को पुलिस ने एफआईआर सं. 132/2024 दिनांक 24.06.2024 में धारा 452, 341, 342, 323, 394 भादसं में दर्ज किया और थानाधिकारी मौलासर वीरेन्द्र सिंह उप निरीक्षक द्वारा अनुसंधान शुरू किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक स्वयं तुरन्त घटना स्थल पर पहुंचे व कलावती देवी को जिला अस्पताल डीडवाना में इलाज के लिए भिजवाया व गुलाबचंद का भी इलाज करवाया। इस मामले में टीम प्रभारी थानाधिकारी विरेन्द्रसिंह मय जाप्ता व जिला साईबर टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज चैक करके आरोपियों के रूट को चिह्नित किया तथा आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त कार के नंबरों से वाहन स्वामी की जानकारी जुटाई जाकर बेहतर फील्ड इंटेलीजेंस, आसूचना संकलन व आपसी सामंजस्य से चार आरोपियों को पकड़ पाने में सफलता प्राप्त की और घटना में प्रयुक्त गाड़ी को बरामद किया। गिरफ्तार गए आरोपियों में शंकरपुरी (40) पुत्र गिरधारी पुरी जाति गोस्वामी निवासी सुंदरिया (पुलिस थाना दांतारामगढ), सुरेश कुमार (25) पुत्र लादुराम जाट निवासी जेतपुरा (पुलिस थाना नेछवा), राजेन्द्र मीणा (22) पुत्र मोहनलाल मीणा निवासी बिजूता, (पुलिस थाना हनुमाननगर जिला भीलवाडा) एवं सोनू (27) पुत्र दलवीर सिंह जाति जट सिख निवासी मुक्तसर पंजाब शामिल हैं।

इस पुलिस टीम को मिली सफलता

इस वारदात के पूरे घटनाक्रम का अवलोकन एवं विश्लेषण का कार्य स्वयं पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा द्वारा मिनट-टू-मिनट मॉनिटरिंग द्वारा किया गया। उनके निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीडवाना हिमाशु शर्मा (आरपीएस) व वृताधिकारी डीडवाना धरम पूनियां (आरपीएस) के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी विरेन्द्र सिंह उप निरीक्षक और टीम सदस्यों चितावा थानाधिकारी महावीर मीणा, एचसी छोटूराम, बजरंगलाल, कांस्टेबल शिवशंकर, राजेश दादरवाल, नवीन, बलदेवराम, सुशील कुमार, रमेश सारण तथा साईबर सैल प्रभारी एचसी प्रेमप्रकाश व कांस्टेबल आत्माराम, ताराचंद एवं डीसीआरबी शाखा के कांस्टेबल तुलसीराम, महेश कुमार, नरेन्द्र सिंह और डीडवाना वृत कार्यालय के कांस्टेबल बुद्धरराम व चालक गोपालराम, चितावा थाने के कांस्टेबल रमेश कुमार शामिल रहे। इनमें से इस लूट की वारदात की तफ्तीश को अंत तक पहुंचाने में विशेष योगदान देने वालों में वृताधिकारी धरम पूनियां वृताधिकारी, चितावा थानाधिकारी महावीर मीणा और साईबर सैल डीडवाना के एचसी प्रेमप्रकाश का रहा।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

राज. धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत ने उकेरी लाडनूं-डीडवाना की ऐतिहासिक-पौराणिक पृष्ठभूमि, सेठ रंगनाथ बाँगड़ स्मृति अखिल राजस्थान अन्तरमहाविद्यालय हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित

Advertisements
Advertisements
Advertisements
17:04