लाडनूं में आएदिन होने वाली चोरियों के मामलों में पुलिस ने की महत्वपूर्ण गिरफ्तारियां, लम्बे समय से चोरियां कर रहे 4 चोरों को दबोचा, कबूली बहुत सी चोरियां, माल बरामदगी व अन्य चोर-साथियों के लिए प्रयास जारी

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं में आएदिन होने वाली चोरियों के मामलों में पुलिस ने की महत्वपूर्ण गिरफ्तारियां,

लम्बे समय से चोरियां कर रहे 4 चोरों को दबोचा, कबूली बहुत सी चोरियां, माल बरामदगी व अन्य चोर-साथियों के लिए प्रयास जारी

लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय पुलिस थाना ने शहर में आएदिन हो रही चोरियों की वारदातों को सुलझाने की दिशा में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। चोरी के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों असलम, तेजकरण, अर्जुन व शोयब को गिरफ्तार किया है। इन्हें लाडनूं शहर में रात्रि के समय बंद मकान में चोरी करने के प्रकरण में पकड़ा है। मुलजिमों ने आरोपियों ने पूछताछ के दौरान क्षेत्र में और भी कई चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया है। पुलिस इन चारों से चोरी का माल-मशरूका बरामद किए जाने के प्रयास कर रही है। इनके अन्य साथियों का भी पता लगाया जा रहा है।

तेली रोड पर हुई चोरी के मामले का हुआ खुलासा

इन चारों को पुलिस ने गत 24 अगस्त को तेली रोड पर गली नं. 6 में एक मकान में ताले तोड़ कर चोरी करने के आरोप में पकड़ा गया है। इस बारे में इमरान पुत्र उस्मान गनी बौपारी ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि गत 24 अगस्त को रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा उसके मकान में अनाधिकृत रुप से मकान की छत से प्रवेश कर कमरों के ताले तोड़कर गले की सोने की चैन, सोने की कानों की जोड़ी, एक नाक का कांटा, कानों की छोटी जोड़ी सोने की, तीन जोडी चांदी की पाजेब, चांदी का हार, चांदी की बिछुड़ियां व 12 हजार रुपये नगद आदि सामान चुरा ले गये। पुलिस ने इस मामले को एफआईआर संख्या 229 दिनांक 07.09.2024 धारा 305 (ए), 331 (4) बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। पुलिस द्वारा घटनास्थल का सूक्ष्मता व वैज्ञानिक तरीके से निरीक्षण किया गया। और अन्य तरीकों से व्यवस्थित अनुसंधान कर इन चोरों का पता लगाया।

शहर की विभिन्न चोरियों में है, इन चारों चोरों का हाथ

पुलिस ने लाडनूं शहर में चोरी की वारदातों को देखते हए थाना क्षेत्र में सघन गश्त तेज की और एक टीम गठित करके सभी संदिग्धों लोगों पर निगरानी शुरू की गई। इसी दरमियान टीम द्वारा चार संदिग्धों असलम सिलावट (26) पुत्र असगर, जाति सिलावट, निवासी रेल्वे फाटक के पास लाडनूं, शोयब (18) पुत्र मो. आरिफ सांई मुसलमान निवासी रेल्वे फाटक के पास लाडनूं, तेजकरण (23) पुत्र गोपाल प्रजापत निवासी थाने के सामने वाली सडक कुम्हारों का बास लाडनूं और अर्जुन हरिजन (18) पुत्र शंकर लाल हरिजन निवासी हरीजन बस्ती लाडनूं को दबोचा और उनसे पूछताछ की, तो इन चारों ने लाडनूं में चोरियां करना स्वीकार किया। मुल्जिमानों से पूछताछ से सामने आया कि मुल्जिमानों द्वारा पिछले काफी समय से लाडनूं शहर में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जाता रहा है। मुल्जिमानों के अन्य साथियों के बारे में अभी पुलिस की पूछताछ जारी है, अभी इन चारों चोरों से कुछ और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।

पैदल घूम कर करते रैकी, फिर बंद मकानों को बनाते निशाना

इन चारों द्वारा चोरी करने के तरीके में सामने आया है कि ये मुल्जिमान शहर में दिन भर पैदल घूम-घूम कर बंद मकानों की रैकी करते थे और फिर शाम के समय अपने साथियों के साथ बंद मकान में घुसकर रात्रि व दिन में चोरी करते थे। इनकी वारदात के शिकार ज्यादातर ऐसे मकान बनते थे, जिन घरों के बाहर ताला लगा रहता हो। इन्होनें लाडनूं क्षेत्र में काफी चोरियां करना स्वीकार किया है।

इस पुलिस दल को मिली सफलता

जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा (आई.पी.एस.) के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा (आर.पी.एस.) डीडवाना एवं वृताधिकारी विक्की नागपाल लाडनूं के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी रामनिवास (उप निरीक्षक) के नेतृत्व में संपति संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु की जा रही कार्रवाई के लिए गठित पुलिस दल में थानाधिकारी रामनिवास के साथ एचसी गजेन्द्रसिंह, कांस्टेबल सुखाराम, राजकुमार, सीताराम, सुरेन्द्रसिंह, मो. शाकिर, कमलेश एवं एसपी कार्यालय की साईबर सेल डीडवाना के कांस्टेबल ताराचन्द व तुलसी राम शामिल थे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

पंच प्रण से देश की दिशा तय करने के लिए सभी नए-पुराने स्वयंसेवक कमर कस लें- रुद्रकुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवकों के परिवार हुए शामिल

Advertisements
Advertisements
Advertisements
00:54