लाडनूं : शिक्षक संघ (अम्बेडकर) के सातवीं बार फिर अध्यक्ष बने बिदावत, सर्वसम्मति से चुने गए सभी 18 पद
लाडनूं (kalamkala.in)। राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) की ब्लॉक लाडनूं इकाई के वार्षिक चुनाव पर्यवेक्षक छगनाराम गर्वा एवं चुनाव अधिकारी पूर्णाराम लाछडी के निर्देशन में संपन्न हुआ। चंद्राराम मेहरा ने बताया कि चुनाव के दौरान कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। अलग-अलग कुल 18 पदों के लिए किए गए निर्वाचन में शिक्षकों ने गहन विचार-विमर्श के उपरांत सभाध्यक्ष पद पर बनवारी लाल मीणा, उप सभाध्यक्ष रमेश चंद भाटी, अध्यक्ष मगनाराम बिदावत, उपाध्यक्ष शिवराज बरवड़, महासचिव गोविन्द शेषमा, कोषाध्यक्ष रेखाराम सोलंकी, मीडिया प्रभारी छिगनाराम मौर्य, संगठन मंत्री तिलोकाराम परिहार, सहसंगठन मंत्री राजेंद्र भाटी, प्रचार मंत्री हनुमान बिदावत, महिला प्रतिनिधि ममता रोहलन, राजपत्रित प्रतिनिधि तुलछी राम, वरिष्ठ अध्यापक प्रतिनिधि पूनमचंद रैगर, प्रारंभिक शिक्षाप्रतिनिधि चैनाराम शेषमा, शारीरिक शिक्षक प्रतिनिधि हरिराम मौर्य, विधि सलाहकार बंशीधर गेनाणा, जिला समिति के दो सदस्य रामुराम मेहरा व भंवरलाल रायधना का निर्वाचन सबकी सहमति से किया गया।
