लाडनूं में दिगम्बर जैन समाज ने किया’कौन बनेगा धर्मशिरोमणि’ प्रतियोगिता का आयोजन, होस्ट डा. मनीषा जैन ने प्रस्तुत की जैन दर्शन की प्रश्नावली

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं में दिगम्बर जैन समाज ने किया’कौन बनेगा धर्मशिरोमणि’ प्रतियोगिता का आयोजन,

होस्ट डा. मनीषा जैन ने प्रस्तुत की जैन दर्शन की प्रश्नावली

लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में पर्युषण पर्व के अवसर पर संचालित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के दौरान दो दिवसीय ‘कौन बनेगा धर्मशिरोमणि’ प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जो कौन बनेगा करोड़पति के समांतर प्रतियोगिता थी। दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष अशोक सेठी ने बताया कि यह कार्यक्रम डॉ. मनीष जैन ने होस्ट किया। उन्होंने इस ‘कौन बनेगा धर्मशिरोमणि’ प्रतियोगिता को होस्ट करते हुए जैन दर्शन से संबंधित विविध प्रश्नावली पूछी।प्रतिभागियों के लिए 50-50, ऑडियंस कॉल, कॉल अ फ्रेंड व हेल्पलाइन रखी गई। इसे विद्युत उपकरणों के साथ कौन बनेगा करोड़पति के समानांतर हॉट सीट आदि आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में नगर के सभी वर्ग के श्रावक-श्राविकाओं ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि का वितरण प्रथम दिन सुरेश कुमार, संतु कासलीवाल द्वारा एवं द्वितीय दिन जैन दर्शनविद् डॉ. सुरेंद्र जैन, अर्पित जैन द्वारा किया गया।

तत्त्वार्थ सूत्र का किया अर्थ सहित वाचन

जैन समाज के मंत्री विकास पांड्या ने जानकारी देते हुए कहा की पर्युषण पर्व के सातवें दिन उत्तम-तप धर्म की पूजा की गई। उन्होंने कहा कि प्राकृताचार्य सुनील सागर महाराज की शिष्या ब्रह्मचारिणी पूर्णिमा जैन ने उत्तमतप धर्म पर उपस्थित सभा को संबोधित किया तथा तत्त्वार्थसूत्र के सातवें अध्याय का अर्थ सहित वाचन किया। इस अवसर पर निर्मला पाटनी ने कार्यक्रम संयोजक, आयोजकों, व्यवस्थापकों आदि के प्रति आभार प्रदर्शन किया।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
Advertisements
Advertisements
Advertisements
13:26