लाडनूं के बस स्टेंड और सुखदेव आश्रम के ईर्दगिर्द सफाई की पूरी व्यवस्था से हालात पूरे सुधरे, अनंत चतुर्दशी पर रही पूरी सफाई, पार्षद सुमित्रा आर्य के प्रयास रंग लाए, चैयरमेन, ईओ, जेईएन, एसआई सहित समस्त जमादार, सफाईकर्मी और स्टाफ के प्रति जताया आभार

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं के बस स्टेंड और सुखदेव आश्रम के ईर्दगिर्द सफाई की पूरी व्यवस्था से हालात पूरे सुधरे, अनंत चतुर्दशी पर रही पूरी सफाई,

पार्षद सुमित्रा आर्य के प्रयास रंग लाए, चैयरमेन, ईओ, जेईएन, एसआई सहित समस्त जमादार, सफाईकर्मी और स्टाफ के प्रति जताया आभार

लाडनूं (kalamkala.in)। बस स्टेंड और सुखदेव आश्रम जैन मंदिर के हालात सुधारने के प्रयासों में निरन्तर जुझारू होकर लगी हुई पार्षद सुमित्रा आर्य ने मंगलवार को दिगम्बर जैन समाज के अनंत चतुर्दशी और दशलक्षण पर्व की सम्पन्नता पर सजगता पूर्वक सफाई व्यवस्था करवा कर वहां पूरी तरह स्वच्छता उपलब्ध करवाने की अहम् भूमिका निभाई है। जैन समाज के श्रावक-श्राविकाओं और आस-पास के दुकानदारों, व्यवसायियों ने नगर पालिका और पार्षद सुमित्रा आर्य के प्रति आभार जताया है।

नाली क्रोस की मरम्मत के साथ पूरी सफाई में जुटी टीम

पार्षद सुमित्रा आर्य की मांग के अनुसार और ईओ जितेन्द्र कुमार मीणा और पालिकाध्यक्ष रावत खां के निर्देशानुसार नगर पालिका का स्टाफ भी यहां बस स्टेंड की स्थिति को सुधारने में पूरी तरह जुटा हुआ है। मंगलवार को भी सफाई निरीक्षक गोपाल सांगेला, जमादार हरेंद्र कुमार, ओमप्रकाश ने सफाई कर्मियों की टीम के साथ वहां से पानी और कीचड़ को पूरी तरह हटाया। इससे पूर्व वहां सुखदेव आश्रम के कोर्नर के नाली के क्रोस की हालत सुधारने के लिए चैयरमेन, ईओ, जेईएन और ठेकेदार को कहा, तब उसकी मरम्मत करवाई गई, जिससे बिना बरसात के ही वहां भरने वाले पानी की समस्या हल हुई। बरसात का पानी तो वहां खुदवाए-बनाए गए बोरवैल में कुछ ही समय बाद समा जाता है, लेकिन वहां एकत्र होने वाले कीचड़ को इस नाली का पानी सूखने नहीं दे रहा था। जिससे उस गीले कीचड़ को हटा पाने में परेशानी होती थी। अब इसका निराकरण भी हो गया है।

बोरवैल का पाईप और नाले के लिए फिर किया आग्रह

पार्षद सुमित्रा आर्य ने ईओ जितेन्द्र कुमार मीणा व जेईएन दीपक कुमार मीणा से बोरवैल के पास एक नाला बनाने और एक पाईप और लगाने के लिए कहा है, ताकि भविष्य में अभी भी वहां पानी रूकने और भराव होने की स्थिति नहीं बनने पाए। इन पालिका अधिकारियों ने इस सम्बंध में ठेकेदार को निर्देशित कर दिया है। शीघ्र ही इसे भी करवा कर समस्या से मुक्ति पाई जा सकेगी। पार्षद सुमित्रा आर्य ने समस्या निवारण में पूरा साथ देने के लिए पालिकाध्यक्ष रावत खां, अधिशाषी अधिकारी जितेंद्र कुमार मीणा, कनिष्ठ अभियंता दीपक मीणा और सफाई निरीक्षक गोपाल सांगेला, महेंद्र कुमार और पूरी सफाईकर्मियों व जमादार टीम के प्रति आभार जताया है।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

राज. धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत ने उकेरी लाडनूं-डीडवाना की ऐतिहासिक-पौराणिक पृष्ठभूमि, सेठ रंगनाथ बाँगड़ स्मृति अखिल राजस्थान अन्तरमहाविद्यालय हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित

Advertisements
Advertisements
Advertisements
06:21