लाडनूं में विश्वकर्मा पूजन दिवस मनाया
लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय विश्वकर्मा मंदिर में विश्वकर्मा मंदिर विकास समिति के तत्वावधान में मंगलवार शाम को विश्वकर्मा पूजन दिवस मनाया गया। विजय कुमार तिरानिया की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में भगवान विश्वकर्मा की आरती की गई और उसके पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर निर्मल किंजा, सुभाष किंजा, कन्हैया लाल आसलिया, हुलास किन्जा, नंदलाल धनेरवा, महावीर किंजा, दामोदर धनेरवा, नथमल दुजार, मुरली मनोहर झिंटावा, राकेश किंजा, राकेश धनेरवा, हंसराज किंजा, पंकज लदोया, निर्मल किंजा, दीपक लदोया आदि उपस्थित रहे।
