एसडीएम, डीएसपी, ईओ सहित सभी कार्मिकों, विद्यार्थियों ने ली स्वच्छता की शपथ,
नगर पालिका के तत्वावधान में शपथ ग्रहण के साथ किया गया स्टेडियम परिसर में श्रमदान
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://kalamkala.in/wp-content/uploads/2024/09/VID-20240918-WA0994.mp4?_=1लाडनूं (kalamkala.in)। स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में भारत सरकार के आदेशानुसार ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ की शुरुआत नगर पालिका लाडनूं द्वारा की गई। इसके तहत ‘स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता’ थीम पर बुधवार को यहां डा. एसके गुहराय स्टेडियम में सामुहिक शपथ ग्रहण और श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी मिथलेश कुमार, पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल, नायब तहसीलदार राकेश कुमार शर्मा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार राव तथा सहायक प्रशासनिक अधिकारी हरदयाल सिंह व नन्द किशोर चौधरी की मौजूदगी में नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी जितेंद्र कुमार मीणा के नेतृत्व में पालिका प्रशासन के सभी अधिकारियों वकर्मचारियों ने एवं अन्य उपस्थित लोगों व विद्यार्थियों ने स्वच्छता ही सेवा की शपथ ग्रहण की। साथ ही स्टेडियम परिसर में श्रमदान कर सफाई का कार्य भी किया गया। इस दौरान मंच संचालन करते हुए अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी अखिलेश पारीक ने स्वच्छता ही सेवा के तहत नगर पालिका के तत्वावधान में पूरे पखवाड़े विभिन्न कार्यक्रम किए जाने की जानकारी दी। कार्यक्रम में जौहरी राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय, सूरजमल भूतोड़िया उच्च माध्यमिक बालिका विधालय, श्री केशर देवी उ.मा. बालिका विधालय के समस्त स्टाफ, विद्यार्थी गण तथा नगरपालिका स्टाफ के साथ पार्षद उपस्थित रहे।
