खेत में काम करते हुए पैर फिसल कर टांके में गिरने से हुई युवक की मौत is
अनूप तिवाड़ी, पत्रकार। लाडनूं (kalamkala.in)। तहसील के ग्राम सुनारी में खेत में काम करने वाले एक युवक की मौत पानी की डिग्गी में गिरने से हो गई। मृतक युवक कैलाश चंद जाट (29) पुत्र भगवाना राम जाट निवासी सुनारी अपने गांव में ही महावीर सिंह के खेत में मजदूरी पर काम करता था। वह खेत में पानी का फव्वारा लगा रहा था, तभी पैर फिसल कर डिग्गी में गिर गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर लाडनूं पुलिस थाने के थानाधिकारी राजेश डूडी व मुंशी गोपाल राम मौके पर पहुंच गए और मृतक के शव को लाडनूं के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल की मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम करवाया जाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
