समस्त लाडनूं शहर और विभिन्न गांवों में 13 नवम्बर को रहेगी 3 घंटे रहेगी
लाडनूं (kalamkala.in)। 132 केवी लाडनूं जीएसएस पर आवश्यक कार्य होने से 13 नवम्बर बुधवार को तीन घंटे बिजली बंद रखी जाएगी। राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड लाडनूं के 132 केवी जीएसएस के सहायक अभियंता जीएस मेघवाल ने बताया कि जीएसएस पर आवश्यक कार्य करने के लिए बुधवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। इससे सम्पूर्ण लाडनूं शहर, मंगलपुरा, मालासी, गोरेड़ी, मगरा बास पंप हाउस, जलदाय विभाग, बाकलिया, निम्बी जोधां, ओड़ींट, सुनारी, गैनाणा पंप हाऊस आदि एरिया की विद्युत्त सप्लाई बंद रहेगी।
