क्या प्रस्ताव भेजे ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन के लिए-
लाडनूं में 10 नई ग्राम पंचायतों के सृजन के प्रस्ताव राज्य सरकार के समक्ष विचाराधीन,
9 ग्राम पंचायतों की सीमाओं में कोई परिवर्तन नहीं और 9 गांवों को किया जाना है नगर पालिका में शामिल
लाडनूं (kalamkala.in)। पंचायत राज अधिनियम, 1994 की धारा 101 के अन्तर्गत पंचायती राज संस्थाओं की सीमाओं में परिवर्तन को लेकर राज्य सरकार के आदेश क्रमांक- एफ.15 (36) पुनर्गठन/विधि/ पंरा/2024/03 दिनांक- 10.01.2025 तथा एफ.15 (36) पुनर्गठन/विधि/ पंरा/2024/15 दिनांक- 13.02.2025 की अनुपालना में लाडनूं पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन/पुनर्सीमांकन/पंचायतों के नवसृजन के प्रस्ताव और कार्यवाही सुनिश्चित की जानी थी। इसी के तहत लाडनूं से भाजपा प्रत्याशी रहे ठाकुर करणी सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र देकर प्रस्ताव भिजवाए हैं। इन प्रस्तावों के अनुसार 10 ग्राम पंचायतों के नवसृजन का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है और अन्य 34 ग्राम पंचायतों में से 9 ग्राम पंचायतों में कोई फेरबदल नहीं किया गया है, उन्हें यथावत् ही रखा गया है। इन यथावत् रखी गई ग्राम पंचायतों में बल्दू, ढींगसरी, दुजार, गैनाणा, जसवंतगढ, खामियाद, निम्बी जोधां, रताऊ एवं सिलनवाद शामिल हैं।
नगर पालिका में सम्मिलित करने के लिए प्रस्तावित गांव
भाजपा नेता करणी सिंह द्वारा राज्य सरकार को सौंपे गए प्रस्तावों में लाडनूं नगर पालिका के नजदीक के ग्रामों में नियमानुसार जिन गांवों को शामिल करने का प्रस्ताव दिया गया है, उनमें कुल तीन ग्राम पंचायतों के 9 गांवों को प्रस्तावित किया गया है। इस प्रस्ताव के अनुसार आसोटा ग्राम पंचायत का पदमपुरा गांव शामिल है। पदमपुरा गांव की जनसंख्या 688 बताई गई है। इसी प्रकार मंगलपुरा ग्र्राम पंचायत (कुल आबादी- 5094) के सभी गांवों को लाडनूं नगर पालिका क्षेत्र में सम्मिलित किए जाने का प्रस्ताव दिया गया है। इनमें ग्राम मंगलपुरा (आबादी- 3043), मालासी (आबादी- 834), गौरेड़ी (आबादी- 807), चक गौरेड़ी (आबादी- 310), नाटास (आबादी- 24) व खिंदास (आबादी- 76) शामिल किए गए हैं, जो सभी नगर पालिका क्षेत्र में शामिल किए जाने हैं। ग्राम पंचायत सुनारी के गांव कासण (आबादी- 539) और विश्वनाथपुरा (आबादी- 1113) को नगर पालिका लाडनूं में जोड़ा जाना प्रस्तावित किया गया है।
इस प्रकार रहेगा परिसीमन के बाद ग्राम पंचायतों का स्वरूप-
आसोटा, बालसमंद, बाकलिया, बल्दू
ग्राम पंचायत आसोटा में से नगर पालिका में शामिल होने वाले ग्राम पदमपुरा को कम किए जाने के बाद आसोटा, डाबड़ी, खानपुर, भियाणी व सुजला इसमें रहेंगे। ग्राम पंचायत बालसमंद में से श्यामपुरा को हटाया जाकर बाकलिया ग्राम पंचायत में जोड़ा जाना है। इसके बाद बालसमंद ग्राम पंचायत में बालसमंद, झेकरिया व बाडेला गांव रहेंगे। बाकलिया ग्राम पंचायत में बाकलिया व बेड़ गांव ही रहेंगे, क्योंकि बादेड़ गांव को नवसृजित पंचायत दताऊ में सम्मिलित किया जाना है। बल्दू ग्राम पंचायत को यथावत रखा जाना है।
भिडासरी, चन्द्राई, छपारा व ढींगसरी
भिडासरी ग्राम पंचायत में से राठील को घिरड़ौदा खारा में और बिठुड़ा को सांवराद में जोड़ा जाना है। इसके बाद भिडासरी में सिर्फ भिडासरी व गिरधारीपुरा ही रहेंगे। चन्द्राई ग्राम पंचायत में से झरड़िया को प्रस्तावित ग्राम पंचायत सांडास में जोड़ा जाना है, इसके बाद चन्द्राई में चन्द्राई, चूंडासरिया, मणूं व टोकी ही शेष रहेंगे। छपारा ग्राम पंचायत में से शिमला को प्रस्तावित ग्राम पंचायत दताऊ में जोड़ा जाना है। इसके बाद छपारा में छपारा व गुापालिया गांव ही शेष रहेंगे। ढींगसरी ग्राम पंचायत को यथावत ही रखा जाना है।
ध्यावा, दुजार, गैनाणा, घिरड़ौदा मीठा, हुडास, इन्द्रपुरा
ध्यावा ग्राम पंचायत में से आसपुरा व रामपुरिया को मिलाकर नई ग्राम पंचायत बनानी प्रस्तावित की गई है। इसके बाद ध्यावा मे ध्यावा व पिपाकुड़ी गांव ही होंगे। दुजार व गैनाणा ग्राम पंचायतों को यथावत रखा गया है। घिरड़ौदा मीठा से हटा कर घिरड़ौदा खारा व राठील को मिला कर नई ग्राम पंचायत बनाई जानी प्रस्तावित है। इसके बाद घिरड़ौदा मीठा ग्राम पंचायत में घिरड़ौदा मीठा व जैसलाण गांव शेष रहेंगे। हुडास ग्राम पंचायत में से भरनावां को हटाया जाकर सांडास ग्राम पंचायत में शामिल किया जाना है। इसके बाद हुडास में केवल एक ही गांव हुडास शेष रहेगा। इन्द्रपुरा ग्राम पंचायत में केवल इन्द्रपुरा गांव ही शेष रहेगा। इसमें से जैसलाण गांव को हटाया जाकर घिरड़ौदा मीठा में ले जाया जाना है।
जसवंतगढ व खामियाद, कसूम्बी, लाछड़ी, लैड़ी
जसवंतगढ व खामियाद को यथावत ही रखा गया है। कसूम्बी अलीपुर ग्राम पंचायत में किए जाने वाले प्रस्तावित हेरफेर में कसूम्बी जाखला को नवीन ग्राम पंचायत बनाते हुए उसमें कसूम्बी उपादड़ा, कसूम्बी जाखला व कसूम्बी नलिया को शामिल किया जाएगा। जिसके बाद कसूम्बी अलीपुर में केवल एक ही गांव कसूम्बी अलीपुर ही शेष बचेगा। लाछड़ी ग्राम पंचायत में से हुसैनपुरा व जाटावास को हटाया जाकर प्रस्तावित ग्राम पंचायत हुसैनुपरा में ले जाया जाना है, जिसके बाद लाछड़ी में शेष रहे गांवों में लाछड़ी, फिरवासी, देवरा व तेजपुरा होंगे। ग्राम पंचायत लैड़ी में से धोलिया गांव को अलग से ग्राम पंचायत बना दिए जाने के बाद केवल लैड़ी अकेला गांव ही इसमें बचेगा।
मंगलपुरा, मालगांव, मीठड़ी, ओड़ींट, निम्बी जोधां व रताऊ
मंगलपुरा ग्राम पंचायत के सभी छह गांवों को नगर पालिका सीमा में समाहित किया जाना है। इसलिए यह ग्राम पंचात समाप्त की जानी प्रस्तावित की गई है। मालगांव से सांडज्ञस को हटा कर नई ग्राम पंचायत बनाई जानी प्रस्तावित की गई है। इसके बाद मालगांव में मालगांव व सिकराली गांव ही शेष रहेंगे। ग्राम पंचायत मीठड़ी में से तिलोटी को हटाया जाकर प्रस्तावित ग्राम पंचायत हुसैनपुरा में सम्मिलित किया जाना है। इसके बाद मीठड़ी में मीठड़ी, डोबरा का बास, रेवाड़ा का बास, पिपाकुड़ी व आसपुरा रहेंगे। ओड़ींट में से हीरावती को प्रस्तावित ग्राम पंचायत बनाई जानी हैं इसके बाद ओड़ींट ग्राम पंचायत में ओड़ींट व लुकास गांव शेष रहेंगे। निम्बी जोधां व रताऊ को यथावत रखा जाना है।
रींगण, रोडू, सांवराद, सारड़ी, सींवा, सिलनवाद
रींगण ग्राम पंचायत में से रिड़मलास को नवीन ग्राम पंचायत गठित की जाने का प्रस्ताव है। इसके पश्चात रींगण में रींगण व समना गांव बचेंगे। ग्राम पंचायत रोडू में से श्रीकृष्णपुरा को नवसृजन प्रस्ताव की धोलिया ग्राम पंचायत में शामिल किया जाएगा, जिसके बाद रोडू में रोडू व भामास गांव शेष रहेंगे। ग्राम पंचायत सांवराद में से दताऊ को नवीन ग्राम पंचायत प्रस्तावित की गई है और गांव बिठुड़ा, मिंडासरी से सांवराद के बाद सांवराद में ग्राम सांवराद और मिंडासरी रहेंगे। ग्राम पंचायत सारड़ी में से गिरधारीपुरा को ग्राम पंचायत भिडासरी में जोड़ा जाना है। सारड़ी ग्राम पंचायत में सारड़ी व अनेसरिया गांव रहेंगे। सींवा ग्राम पंचायत से धुड़ीला को अलग ग्राम पंचायत बनाई जाने के बाद केवल सींवा गांव इसमें रहेगा। सिलनवाद को यथावत रखा जाएगा। इसमें सिलनवाद और खंगार गांव हैं।
सुनारी, तंवरा, उदरासर
ग्राम पंचायत सुनारी में से कासण और विश्वनाथपुरा दोनों को नगर पालिका लाडनूं में जोड़ा जाना प्रस्तावित किया गया है। इसके बाद सुनारी अकेले गांव की ग्राम पंचायत रहेगी। तंवरा ग्राम पंचायत में से कुमासिया को नवसृजित प्रस्तावित ग्राम पंचायत रिड़मलास में शामिल किया जाना है, जिसमें पश्चात तंवरा में तंवरा व लोढसर दो गांव रहेंगे। उदरासर ग्राम पंचायत में से कुशलपुरा व गोदारा बास दोनों गांवों को प्रस्तावित नई ग्राम पंचायत रिड़मलास में सम्मिलित किया जाना है, जिसके बाद उदरासर में उदरासर और रायधना ही शेष रहेंगे।
