सफलता अंतिम पड़ाव नहीं, सतत प्रयास जारी रखें- सीआर चौधरी (अध्यक्ष किसान आयोग), राजस्थान दिवस महोत्सव पर ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन’ आयोजित, 155 युवाओं को दिए राजकीय सेवाओं में चयन के नियुक्ति पत्र

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

सफलता अंतिम पड़ाव नहीं, सतत प्रयास जारी रखें- सीआर चौधरी (अध्यक्ष किसान आयोग),

Advertisements

राजस्थान दिवस महोत्सव पर ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन’ आयोजित, 155 युवाओं को दिए राजकीय सेवाओं में चयन के नियुक्ति पत्र

डीडवाना (kalamkala.in)। राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत डीडवाना स्थित मालियान सूर्य मन्दिर के सभागार में शनिवार को जिला स्तरीय ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन’ का आयोजन किया गया। इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी उपस्थित रहे। उपस्थित नवचयनितों को संबोधित करते हुए किसान आयोग के अध्यक्ष चौधरी ने कहा कि सफलता को अंतिम पड़ाव नहीं मानते हुये आगे बढ़ने के सतत प्रयास जारी रखें। व्यक्ति की पहचान उसके कार्य से होती है, इसलिए ईमानदारी से कार्य करते हुये अपने कर्तव्यों का नियमित निर्वहन करें। किसान आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में विकास के नए आयाम और सुशासन के नए प्रतिमान स्थापित किये हैं। राज्य सरकार ने भर्ती परीक्षाओं में भ्रष्टाचार को खत्म कर पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए परीक्षाओं का समय से कलेंडर जारी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 30 मार्च को वृहद् राजस्थान के गठन के उपलक्ष्य में हम राजस्थान दिवस मनाते हैं, सौभाग्य से इस बार भी वही शुभ संयोग बन रहा है। इस साल से अब मुख्यमंत्री ने नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को ही राजस्थान दिवस मनाये जाने का अभूतपूर्व एवं लोकप्रिय फैसला लिया है। इस अवसर पर कोटा के दशहरा मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन का वीसी के जरिये सीधा प्रसारण भी किया गया।

राजकीय सेवा के नवचयनित 155 को दिए नियुक्ति-पत्र

जिला स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन में किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में छात्रावास अधीक्षक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग ऑफिसर, फार्मासिस्ट एवं एएनएम तथा महिला बाल विकास विभाग में महिला पर्यवेक्षक पद पर चयनित डीडवाना-कुचामन जिले के कुल 155 नवचयनितों को नियुक्ति पत्र एवं शुभकामना संदेश प्रदान किये। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर पुखराज सेन, अतिरिक्त जिला कलेक्टर महेंद्र मीणा, भाजपा नेता करणी सिंह लाडनूं, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनीता रान्दड, उपप्रधान ओम प्रकाश लील, नगर परिषद आयुक्त भगवान सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेंद्र चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह, कोषाधिकारी भंवरलाल जांगिड़, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के एसीपी शिवराज सोनी, महिला बाल विकास के उपनिदेशक ओमप्रकाश सहित जनप्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व बड़ी संख्या में युवा लाभार्थी मौजूद रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
Advertisements
Advertisements
Advertisements
17:11