मंगलपुरा पंचायत के लोगों ने किया रात्रि चौपाल का बहिष्कार,
नगर पालिका में शामिल किए जाने को लेकर जताई नाराजगी
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://kalamkala.in/wp-content/uploads/2025/03/VID-20250329-WA0765.mp4?_=1Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://kalamkala.in/wp-content/uploads/2025/03/VID-20250329-WA0766.mp4?_=2लाडनूं (kalamkala.in)। निकटवर्ती ग्राम मंगलपुरा में प्रशासन की ओर से शनिवार को आयोजित रात्रि चौपाल फीकी ही रही। ग्रामीणों ने रात्रि चौपाल का बहिष्कार करते हुए तहसीलदार को ज्ञापन देकर मंगलपुरा ग्राम पंचायत को नगर पालिका क्षेत्र में शामिल किया जाने का विरोध किया। गांव भर के लोगों ने इस अवसर पर तहसीलदार को अवगत करवाया कि ग्राम पंचायत के सभी गांवों के समस्त ग्रामवासी नगरपालिका में शामिल नहीं होना चाहते हैं। इसीके चलते रात्रि चौपाल का उन्होंने बहिष्कार किया है। ग्रामीणों द्वारा बहिष्कार किए जाने से चौपाल पर सूनापन बना रहा।
