युवा पीढी की प्रेरक ‘यूनिक नागौर’ पुस्तक करेगी हमेशा मार्गदर्शक का काम वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद आचार्य की ‘यूनिक नागौर’ पुस्तक का विमोचन

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

युवा पीढी की प्रेरक ‘यूनिक नागौर’ पुस्तक करेगी हमेशा मार्गदर्शक का काम
वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद आचार्य की ‘यूनिक नागौर’ पुस्तक का विमोचन
नागौर। kalamkala.in सुप्रसिद्ध पत्रकार प्रमोद आचार्य द्वारा लिखित व वेबपोर्टल उदय भास्कर की नवप्रकाशित पुस्तक ‘यूनिक नागौर’ का विमोचन समारोहपूर्वक किया गया। यहां जोधपुर बाइपास स्थित कृष्णा होटल में राजकीय मुद्रणालय के रिटायर प्रोडेक्शन हैड सत्यप्रकाश आचार्य के सानिध्य में शनिवार शाम को हुए इस समारोह में स्टेट जीएसटी जोधपुर के एडिशनल कमीशनर दिनेश रंगा के मुख्य अतिथि थे और समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार देवकिशन राजपुरोहित ने की। समारोह में विशिष्ट अतिथि पदमश्री हिम्मताराम भांभू, नगर परिषद की सभापति श्रीमती मीतू बोथरा, अरबन बैंक के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र कच्छावा, भामाशाह मंछाराम व ईओ रामरतन थे।


युवा पीढ़ी के लिए प्ररेणादायी रहेगी ये किताब
मुख्य अतिथि स्टेट जीएसटी के एडिशनल कमीशन दिनेश रंगा ने समारोह को सम्बोधित करते हुए बताया कि ‘यूनिक नागौर’ पुस्तिका में लेखक ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत उन हस्तियों की प्रोफाइल प्रकाशित की है, जिन्होंने शहर के विकास में अपना अनूठा योगदान दिया है। यह पुस्तक युवा पीढ़ी के लिए प्ररेणादायी रहेगी। उन्होंने लेखक वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद आचार्य को इस अनूठे कार्य के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी। वरिष्ठ साहित्यकार देवकिशन राजपुरोहित ने कहा कि पुस्तक हमेशा मार्गदर्शक का काम करती है। इंटरनेट के युग में युवा पठन-पाठन से दूर हो रहा है, इसलिए ये किताब युवाओं के लिए उपयोगी रहेगी। सभापति मीतू बोथरा ने भी लेखक आचार्य को शुभकामनाएं देते हुए पुस्तक लेखन पर बधाई दी। पदमश्री हिम्मताराम भांभू ने अपने उद्बोधन में कहा कि ‘यूनिक नागौर’ एक ऐसी माला है, जिसमें 35 नगीने हैं, सबकी अपनी अपनी क्वालिटी है। निःसंदेह ये पुस्तक कभी पठनीय और प्ररेणादायी भी रहेगी।
अच्छे व्यक्तित्व को उभारना ही पुस्तक का उद्देश्य
‘यूनिक नागौर’ के लेखक व संपादक प्रमोद आचार्य ने इस अवसर पर कहा कि पत्रकारिता के 25 सालों में वे कई अच्छे व्यक्तित्व से मिले, जिन्होंने जाने-अनजाने में नागौर को बहुत कुछ दिया, मगर उनका योगदान उभरकर युवा पीढी के सामने नहीं आया। इसलिए, ऐसे लोगों के कृतित्व व व्यक्तित्व को युवा पीढ़ी से परिचित कराने के लिए इस पुस्तक का लेखन किया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि उनका ये छोटा सा प्रयास युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी रहेगा। कार्यक्रम में मेड़ता नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अनिल थानवी, भारत विकास परिषद के नृत्यगोपाल मित्तल, पार्षद एडवोकेट गोविंद कड़वा, आनंद पुरोहित आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
ये सब रहे उपस्थित
कार्यक्रम में एडवोकेट गोविंद सोनी, श्रीमती सरोज प्रजापत, नेता प्रतिपक्ष धर्मेन्द्र पंवार, एडवोकेट अनिल गौड़, शंकरलाल चतुर्वेदी, राजेन्द्र प्रजापत, शांतिलाल गोयल, रिखबचंद नाहटा, प्रमिल नाहटा, अभिषेक राठी, बालकिशन भाटी, वीरेन्द्र व्यास, डिंपल व्यास, कविता रांकावत, पूजा रांकावत, कौशल्या सोनी, मंजू रांकावत, दुर्गा जांगिड, नेहा रांकावत, सीमा बिश्नोई, स्नेहा रांकावत, निकिता रांकावत, जितेन्द्र शर्मा, मेड़ता प्रेस क्लब अध्यक्ष रामस्वरूप टाक, बाबूलाल कमेडिया, चेनाराम, राहुल जोशी, आनंद आचार्य, राहुल व्यास, आदित्य व्यास, शिवम आचार्य, जय आचार्य, गोविंद बोहरा, निखिल अग्रवााल, मुकेश दैया व पीयूष रांकावत आदि उपस्थित रहे। अंत में व्यवस्थापक गिरवर सिंह चौहान ने आभार ज्ञापित किया। मंच संचालन शरद जोशी ने किया।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
Advertisements
Advertisements
Advertisements
22:03