लाडनूं के स्वर्णकार समाज ने उत्तम सोनी आत्महत्या प्रकरण व पांचवा डकैती प्रकरण में ज्ञापन सौंपा
लाडनूं । kalamkala.in स्वर्णकार समाज लाडनूँ द्वारा सुजानगढ़ के उत्तम सोनी का आत्महत्या प्रकरण ओर पांचवा गांव के मुकेश सोनी डकैती प्रकरण को लेकर एस डी एम कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर दर्जनों स्वर्णकार बंधु इकठा हुए। मैढ क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष मुरलीधर कड़ेल की अगुवाई में यहज्ञापन दिया गया, जिनमें लालचंद डावर, सुरेश कुमार कट्टा, नवरतनमल धूपड़, श्याम सुंदर रोड़ा, वीरेंन्द्र भजुड़, मुकेश धूपड़, मनीष तुनघर, मुकेश कड़ेल, कन्हैयालाल अग्रोया, अनिल अग्रोया, राधेश्याम अग्रोया, रमेश दाँवर, गोपाल दाँवर, दानमल बामलवा, रामानंद कड़ेल, विष्णु धूपड़, निर्मल धूपड़, राजेश जांगलवा आदि उपस्थित थे।
500 में गिरवी रखे सोने पर 70 हजार वसूले और 1 लाख की फिर मांग
सुजानगढ़ के प्रगति नगर के रहने वाले 26 साल के उत्तम कड़ेल (सोनी) पुत्र जयकिशन कड़ेल ने छापर रोड स्थित रेलवे फाटक के पास ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड नोट में उसने लिखा कि बडाबर गांव की एक महिला ने एक फुलड़ा शहर के रामस्वरूप खटीक के द्वारा 500 रुपए में गिरवी रखा था। जिसे तय समय में रकम नहीं लौटाने पर उसने बेच दिया। इसके बाद महिला व रामस्वरूप ने तरह-तरह की धमकियां देकर उसे ब्लैकमेल किया। उसे एससी-एसटी एक्ट में फंसाने के साथ रेप के केस में फंसाने की धमकियां दी। मरने से कुछ घंटे पहले अपनी फेसबुक पर ये पोस्ट डाली। झूठा केस दर्ज करवाने की धमकी देकर ब्लैकमैल किया। उत्तम ने परेशान होकर उनको 70 हजार रुपए दे दिए। बाद में महिला और रामस्वरूप ने 1 लाख रुपए और मांगे, जिसके बाद उत्तम ने डिप्रेशन में आकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड नोट के अनुसार महिला का रामस्वरूप खटीक ने साथ दिया। युवक के माता-पिता नहीं हैं। उसकी शादी 2020 में हुई थी, उसके इकलौता बेटा है। युवक सोना-चांदी घड़ाई का कारीगर था। युवक की भोजलाई रोड पर दुकान थी। मृतक की पत्नी वर्तमान में गर्भवती है।
