पूर्वाभ्यास: परेड व शारीरिक व्यायाम का किया पूर्वाभ्यास
मूण्डवा ( न्यूज रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर )।
यहाँ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मूंडवा के प्रांगण में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूरी तैयारी शुरु कर दी गई। जिसको लेकर गुरुवार को परेड व शारीरिक व्यायाम का पूर्वाभ्यास किया गया। जिसमे शहर के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों ने भाग लिया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय संख्या 3, राजकीय संस्कृत विद्यालय, श्री वागीश्वरी विद्या मंदिर, सिद्धार्थ आदर्श विद्या मंदिर, संस्कार बाल निकेतन, शारदा बाल निकेतन, श्री पाराशर शिक्षण संस्थान, गायत्री विद्या मंदिर, अम्बिका शिक्षण संस्थान, सन साईन विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। व उपस्थित शिक्षक शिक्षकाओ ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।
