डॉक्टर बी एस राठौड़ की स्मृति में डायबिटीज शिविर आयोजित हुआ
लाडनूं । kalamkala.in भारत विकास परिषद के तत्वाधान में डॉक्टर बी एस राठौड़ की स्मृति में डायबिटीज शिविर का आयोजन रखा गया जिसमें देश के ख्याति प्राप्त भारत गौरव पुरस्कार से सम्मानित डॉ एस कुमार ने अपनी सेवाएं दी और लोगों के अंदर डायबिटीज को लेकर जो भ्रांतियां थी उनको दूर किया एवं इससे कैसे बचा जाए इस बारे में सभी को जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लाडनू के एसडीएम अनिल कुमार गढ़वाल, डॉक्टर ज्योत्सना राठौड़ एवं समाजसेवी रामनिवास पटेल थे
कार्यक्रम का संचालन हर्षवर्धन नांदू ने किया। परिषद के सचिव प्रकाश सोनी ने सभी को धन्यवाद दिया एवं परिषद की गतिविधियों के बारे में सबको जानकारी दी। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के प्रांतीय वित्त सचिव सुशील पीपलवा, शाखा अध्यक्ष महेंद्र बाफना, रमेश सिंह राठौड़, हनुमान मल जांगिड़, सीए नितेश माथुर, लक्ष्मण शर्मा, राजेंद्र माथुर, शांतिलाल बेद, सुशील जड़ीया, बृजेश माहेश्वरी, कैलाश घोड़ेला, नरेंद्र भोजक, एडवोकेट जगदीश सिंह आदि मौजूद रहे।
