घुमटेश्वर महादेव मंदिर सहस्त्रधारा रुद्र अभिषेक हुआ।

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

घुमटेश्वर महादेव मंदिर सहस्त्रधारा रुद्र अभिषेक हुआ।
मूण्डवा ( कलम कला न्यूज रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर )। मंगलवार को लाखोलाब तालाब पर स्थित घुमटेश्वर महादेव मंदिर सहस्त्रधारा रुद्र अभिषेक हुआ। मंदिर के पुजारी जगदीश गुरु ने बताया की श्रावण मास में सहस्त्र धारा का अभिषेक महादेव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है इसके करने से मनोकामना पूर्ण होती है । इस बार प्रकृति ने गौमाता को लंपी बीमारी के प्रकोप से ग्रसित किया है इस बीमारी से निजात पाने के लिए सहस्त्र धारा का अभिषेक किया गया। चेयरमैन प्रतिनिधि सुभाष कंदोई ने अभिषेक में सबसे पहले जल चढ़ाते हुए महादेव से गौमाता के सही होने के लिए प्रार्थना की । इसके बाद भारी संख्या में आए हुए भक्तगणो ने जल चढ़ाया। इस अभिषेक को रंगू गुरु,जगदीश गुरु, अरुण गुरु,नितिन गुरु,ने करीब तीन घंटे तक मंत्रोच्चार करते हुए अभिषेक को पूर्ण करवाया। इस दौरान श्यामसुंदर कंदोई, रमाकांत शर्मा,लक्ष्मीनारायण मुंडेल, शिव चौधरी, भंवरलाल मुंडेल, प्रकाश कंदोई, कैलाश,हेमंत सेन, प्रवीण ठाकुर,हेमंत,संपत,लखन आदि कई भक्तगण मौजूद रहे

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
Advertisements
Advertisements
Advertisements
00:43