भाम्बू ने जन्मदिन पर विद्यालय में तिरंगे के साथ बांटी पाठ्य साम्रगी
मूण्डवा ( कलम कला न्यूज रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर )। आज के इस समय अक्षर लोग अपना जन्मदिन पार्टिया में फिजूल खर्चा करके मनाते है लेकिन इस बात को मध्य नजर रखते हुए ढाढ़रिया कला निवासी दिनेश भाम्बू मुंडवा ब्लॉक सरपंच संघ के मीडिया प्रभारी ने अपना जन्मदिन विधायल के बच्चो के बीच मनाया भाम्बू ने कहा हर इंसान को फिजूल खर्चा करने के बजाय स्कूल में गरीब विधार्थियों की सहायता करके या अस्पताल में मरीजों का सहयोग करके जन्मदिन मनाना चाहिए वही भाम्बू ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढाढ़रिया कला में विद्यार्थियों को तिरंगे झंडे वितरित किए | वही विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए पाठ्य सामग्री वितरित की | इस दौरान भाम्बू गरीब परिवार के विद्यार्थी जो स्काउट की पोशाक नही खरीद पा रहे है उनको पोशाके वितरण करने की घोषणा की इस दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों ने ताली बजाकर अभिवादन किया वही विद्यालय के प्राधानाचार्य दिनेश चंद्र मिर्धा ने भाम्बू का आभार व्यक्त किया।
