हुकमसिंह सांवराद की 9वीं पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण, रसायन छिड़काव व टीकाकरण किया
लाडनूं। मां सा निर्मल कंवर फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में स्व. हुकमसिंह चौहान सांवराद की नौवीं पुण्यतिथि पर लाडनूं क्षेत्र की विभिन्न गौशालाओं में लम्पी से गौवंश के बचाव के लिए रसायन का छिड़काव करवाया, टीकाकरण तथा पौधारोपण किया गया। क्षेत्र की निम्बी रोड स्थित बाबा रामदेव गौशाला व छपारा गांव की गौशाला (फाटक) सहित वहां लंपी नामक बीमारी से पीड़ित गौवंश के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया गया। साथ ही सांवराद गांव की श्मशान भूमि व गांव के तालाब के आसपास पौधा रोपण किया गया। ग्रामवासियों को पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजित करके पौधों का वितरण किया गया। इन कार्यों का उद्घाटन मनजीत पाल सिंह सांवराद ने किया। आयोजन की विस्तार से जानकारी देते हुए फाउंडेशन की कानूनी सलाहकार अधिवक्ता सुमन रूपेंद्रपाल सिंह सांवराद ने पौधा रोपण की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए पेड़ों की अहमियत पर विचार प्रकट किए।
मां सा निर्मल कंवर फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के इस नि:शुल्क गौवंश की देखभाल के कार्यक्रम को पशु चिकित्सालय लाडनूं के डॉ. धर्मेंद्र चौधरी व उनकी टीम का योगदान भी प्राप्त हुआ। अधिवक्ता सुमन रूपेंद्रपाल सिंह सांवराद ने उनके प्रति भी आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम में भगवान सिंह, मंजीत पाल सिंह, डॉ. धर्मेंद्र सिंह चौधरी, योगिता आनंदपाल सिंह, उदय सिंह, बिट्टू सिंह, अनु सिंह, निर्मल सिंह, राजवीर सिंह, श्याम, राधे श्याम, एडवोकेट सुमन रूपेंद्र पाल सिंह, अमर सिंह आदि उपस्थित रहे।
