मूण्डवा में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सांप्रदायिक सौहार्द का दिया संदेश
मूण्डवा (लाडमोहम्मद खोखर, संवाददाता)। भाई-बहन के अध्यात्मिक पवित्र प्रेम का त्योहार रक्षा बंधन हर्षोंल्लास के साथ आज गुरुवार को मूण्डवा सहित देश भर में मनाया जा रहा है। रक्षाबंधन जैसे पवित्र पर्व की खुशी का इजहार सभी हिन्दू बहन ने अपने मुस्लिम भाई की कलाई पर राखी बांधकर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर किया। बहन ने भाइयों की की कलाई पर राखी बांधकर हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल को बरकरार रखा। बहन ने भाइयों की कलाई में राखी बांधकर रक्षा बंधन पर्व मनाया। इस दौरान बहनों ने भाइयों के माथे पर रोली और चावल का टीका किया और हाथ में राखी बांधकर बहनों की रक्षा का वचन लिया। बहनों ने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर जीवन भर के लिए प्यार और सुरक्षा मांगी है। हनुमान मूण्डेल, प्रेम मूण्डेल, संदीप मूण्ड़ेल लाडमोहम्मद खोखर, अल्लाहबक्स खोखर, वार्ड पार्षद रुकसाना बानो, अमीना बानो सभी ने मिलकर आपसी भाई चारे का भी संकल्प लिया।
