सुजला कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में चतुष्कोणीय टक्कर, एबीवीपी होगा इसका फायदा

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

चुनाव प्रचार में सम्पर्क अभियान पर जोर, अध्यक्ष पद पर हैं पांच प्रत्याशी
लाडनूं। राजकीय सुजला स्नातकोतर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। प्रत्याशी और उनके छात्र-संगठन पूरी तैयारियां के साथ चुनाव प्रचार मे ंजुट चुके हैं। इसकेे लिए विभिन्न प्रचार-हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। यहां छात्रसंघ के चार पदों के लिए 17 उम्मीदवार मैदान में शेष बचे हैं। यहां एनएसयूआई बरसों बाद पहली बार अपनी किस्मत आजमाने के लिए पैनल लेकर मैदान में उतरी है। एनएसयूआई के पैनल में अध्यक्ष पद पर दिनेश नेहरा होंगे। इसी प्रकार हर वर्ष की भांति एबीवीपी अपने पूरे दमखम के साथ और पूरे पैनल सहित चुनव मैदान में डटे हैं। एबीवीपी की ओर से अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार आशीष सोनी है। इन दोनों के बीच एनएसयूआई के बागी उम्मीदवार और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दम पर निर्दलीय मैदान में उतरे छगनलाल मेघवाल भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। कॉलेज में लंबे समय के बाद इस बार एबीवीपी के अलावा एनएसयूआई व एसएफआई के उम्मीदवार भी पैनल के साथ मैदान में उतारे गए हैं। इसके साथ ही एनएसयूआई के बागी पैनल भी है। एसएफआई की ओर से अध्यक्ष पद के लिए सुभाष सिंह ने भी अपने आपको दांव पर लगा रखा है।
चारों पदों पर उम्मीदवारों की स्थिति
यहां मंगलवार को उपाध्यक्ष व संयुक्त सचिव के लिए दो फॉर्म भरने वाले हर्षवर्धन सिंह ने उपाध्यक्ष पद से नामांकन वापस ले लिया। छात्रसंघ के चार पदों के लिए यहां 18 उम्मीदवार थे, जिनमें से अब 17 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं। अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों में अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी से आशीष सोनी, एसएफआई से सुभाष सिंह, एनएसयूआई से दिनेश नेहरा, निर्दलीय छगनलाल मेघवाल और गौरीशंकर हैं। इनमें से छगनलाल मेघवाल एनएसयूआई के बागी हैं। उपाध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी की ओर से भावना सुंगत, एसएफआई की ओर से पूनम ज्याणी, एनएसयूआई की ओर से भागचंद मेघवाल आर निर्दलीय रामचंद्र प्रजापत चुनाव लड़ रहे हैं।
महासचिव पद के लिए एबीवीपी से डिंपल मारोठिया, एसएफआई से सागरमल मेघवाल, एनएसयूआई से हरीराम मेघवाल और निर्दलीय रहमान खान चुनाव मैदान में मौजूद हैं। संयुक्त सचिव पद के लिए एबीवीपी से आर्यन पारीक, एसएफआई से मोनिका मेघवाल, एनएसयूआई से भवानी शंकर नाई और निर्दलीय हर्षवर्धन सिंह नरूका चुनाव लड़ रहे हैं। इस प्रकार सभी पदों के लिए चतुष्कोणीय टक्कर बन चुकी है। सभी छात्र संगठन पूरी जोर-आजमाइश के साथ चुनाव प्रचार में उतर चुके हैं।
एनएसयूआई की हालत पतली रहने की संभावना
एबीवीपी शहरी क्षेत्र में और एसएफआई गांवों पर ज्यादा जोर दे रही है। एनएसयूआई लम्बे समय बाद इस कॉलेज में चुनाव मैदान में उतरी है, लेकिन सिर मुंडाते ही ओले गिरे के हालात बन चुके हैं। बागी गुट भी पूरे पैनल के साथ सामने आ जाने से दोनों गुट अपना जोर लगा रहे हैं। ये चुनाव के पूरे समीकरणों को बदलने में सहायक सिद्ध होंगे। इधर एसएफआई भी यहां लंबे समय बाद चुनाव लड़ रही है। फिलहाल पूरी प्राथमिक परिस्थितियों एबीवीपी को फायदा पहुंचाती दिखाई दे रही है। सभी प्रत्याशी पहले दिन से ही छोटी सभाएं करने, पंपलेट वितरित करने, सोशल मीडिया से प्रचार करने और जनसम्पर्क करने पर जुटे हुए हैं।
26 अगस्त को मतदान व 27 को मतगणना होगी
सुजला कॉलेज में छात्रसंघ चुनावों के लिए कुल मतदाता 2606 हैं, जिनमें छात्र मतदाता 1443 और छात्रा मतदाता 1163 हैं। चुनावी कार्यक्रम के अनुसार 26 अगस्त को सुबह 8 बजे से 1 बजे तक मतदान होगा। 27 अगस्त को सुबह 10 बजे से मतगणना होगी। विजयी उम्मीदवारों की घोषणा के बाद शपथ दिलाई जाएगी।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

सफलता अंतिम पड़ाव नहीं, सतत प्रयास जारी रखें- सीआर चौधरी (अध्यक्ष किसान आयोग), राजस्थान दिवस महोत्सव पर ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन’ आयोजित, 155 युवाओं को दिए राजकीय सेवाओं में चयन के नियुक्ति पत्र

क्या प्रस्ताव भेजे ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन के लिए- लाडनूं में 10 नई ग्राम पंचायतों के सृजन के प्रस्ताव राज्य सरकार के समक्ष विचाराधीन, 9 ग्राम पंचायतों की सीमाओं में कोई परिवर्तन नहीं और 9 गांवों को किया जाना है नगर पालिका में शामिल

Advertisements
Advertisements
Advertisements
15:52