लाडनूं के देवीलाल कुमावत को मिली पीएचडी
लाडनूं (kalamkala.in)। जैन विश्वभारती संस्थान के शिक्षा विभाग में सहायक आचार्य पद पर कार्यरत देवीलाल कुमावत को ‘विभिन्न भौतिक विन्यासों में माइक्रोपोलर द्रव प्रवाह की अस्थिरता की समस्या’ विषय पर शोध-प्रबंध तैयार करने पर पीएचडी की उपाधि दी गई है। उन्हें यह उपाधि जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर द्वारा दीक्षांत समारोह में प्रदान की गई। कुमावत ने यह थीसिस विश्वविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग के अन्तर्गत लिखी थी।
