फरार चल रहे वांछित स्थायी वारण्टी को मेड़ताशहर जाकर किया गिरफ्तार

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। मूण्डवा पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को वांछित स्थायी वारण्टी को गिरफ्तारी किया गया। मूंडवा थाना अधिकारी रिछपाल सिंह ने बताया कि वर्ष 2014 के लूट व नकबजनी प्रकरण में फरार चल रहे स्थाई वारंटी को कस्बा मेड़तासिटी से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया, जो लादूराम उर्फ लादिया उर्फ खैरिया उर्फ बंदीया पुत्र भूराराम जाति बनबागरिया उम्र 33 साल निवासी खानाबदोश हाल डेरा सरहद थांवला है।
राममूर्ति जोशी (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के निर्देशानुसार व राजेश मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर व विजयकुमार सांखला वृत्ताधिकारी मूंडवा के निकटतम सुपरविजन में रिछपालसिंह थानाधिकारी पुलिस थाना मूण्डवा मय टीम द्वारा अभियोग संख्या 95/2014 जुर्म धारा 341, 392/34 आईपीसी पुलिस थाना मूण्डवा व अभियोग संख्या 96/2014 जुर्म धारा 457, 380 आईपीसी पुलिस थाना मूण्डवा जिला नागौर में वांछित स्थायी वारण्टी को मेड़ताशहर से दस्तयाब कर जाकर गिरफ्तार किया। इस कार्यवाही में रिछपालसिंह थानाधिकारी मूण्डवा, हैड कॉन्स्टेबल किशोर राम, दूलाराम, नीरज कुमार मीणा, राजकुमार टीम का विशेष सराहनीय योगदान रहा।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
Advertisements
Advertisements
Advertisements
22:02