सिवरेज से हल हागी शहर की सबसे बड़ी समस्या गंदे पानी के भराव की, फिर नालियां सूखी रहेगी

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

आरयूआईडीपी के द्वारा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

लाडनूं। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (रुडीप) सामुदायिक जागरूकता व जन सहभागिता इकाई की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन डॉ. जाकिर हुसैन पब्लिक स्कूल, मगरा बास में किया गया। इस कार्यक्रम मंे छात्र-छात्राओं को सीवरेज प्रणाली की विभिन्न जानकारियां दी गई एवं सम्बंधित पैंपलेट्स का वितरण किया गया।
रूडिप के अधिशाषी अभियंता गुरतेज सिंह के निर्देशन में और सहायक अभियंता जितेंद्र चौधरी के मार्गदर्शन से यह विद्यार्थी जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को सीवरेज प्रणाली के बारे में जानकारी देते हुए कैप के सहायक सामुदायिक विकास एवम् जेंडर सपोर्ट शुभम सेन ने बताया कि घर के टॉयलेट, रसोई व बाथरूम के पानी को सीवरेज लाइन से जोड़ा जाएगा तथा सीवरेज कार्य से होने वाले फायदे के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि शहर की सबसे बड़ी समस्या गंदे पानी का भरा होना हैं, जिससे मक्खी मच्छर पनपते हैं और जिनसे बीमारियां फैलती है। जब ये सारा गंदा पानी सीवरेज में जाएगा, तो आसपास नालियां साफ व सूखी रहेंगी और इससे बीमार होने से भी बचा जा सकेगा। इससे बीमारियों पर होने वाले पैसों से भी बचाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इससे शहर साफ-सुथरा एवं स्वच्छ बनेगा। इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। इस अवसर एल एंड टी कम्पनी की एसओटी टीम के रूपेश, रामकिशोर एवं किरण और संतोष ने बच्चो का मनोबल बढ़ाया।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
Advertisements
Advertisements
Advertisements
22:02