महिलाओं ने व्रत रखे, मंदिर में प्रसाद चढ़ाए और गायों की लम्पी से रक्षा के लिए प्रार्थना की

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

कुचेरा (रिपोर्टर महबूब खोखर)। यहां महिलाओं ने शीतला माता की पूजा कर उनसे गायों को लंपी रोग से मुक्ति के लिए प्रार्थना-कामना की। सामान्य तौर पर शीतला माता का पूजन चैत्र कृष्ण पक्ष की अष्टमी (शीतलाष्टमी) को किया जाता है, लेकिन कुचेरा शहर में गायों को लंपी नामक संक्रमित रोग से बचाने के लिए इस शुक्रवार को शीतला माता का पूजन किया गया और इस रोग से मुक्ति की कामना की गई। इस मौके पर शीतला माता को ठंडे पकवानों की प्रसादी लगाई गई। इसके लिए गुरुवार शाम घरों में पकवान बनाए गए। पकवानों में चावल, पूआ-पकौड़ी, कड़ी, थूली सहित विभिन्न तरह के पकवान बनाए गए। सुबह से ही महिलाएं शीतला पूजन के लिए शीतला माता मंदिर में पहुंची। महिलाएं हाथों में पूजन सामग्री लेकर भजन गाती हुई शीतला माता मंदिर पहुंची और पूजा अर्चना की। शाम को महिलाएं रूपाथल रोड स्थित मठ धाम तक की पद यात्रा भी की। वहां पहुंचकर जाजम पूरी बाबा के मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर गायों की रक्षा के लिए प्रार्थना की।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
Advertisements
Advertisements
Advertisements
22:02