भामाशाह ने विद्यालय में एलईडी टीवी एवं हार्ड डिस्क में एजुकेशनल वीडियो कलेक्शन भेंट किए, लाडनूं सहित 80 विद्यालयों को किए भेंट

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। निकटवर्ती गांव इंदोकली के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में भामाशाह जतन देवी-पुरुषोत्तम पी. सोनी चेरिटेबल ट्रस्ट, नागौर द्वारा शुक्रवार को निःशुल्क एलईडी टीवी व एजुकेशनल वीडियो कलेक्शन 1 टेराबाइट हार्ड डिस्क भेंट किए गए। ट्रस्टी सुशील कुमार वर्मा ने बताया कि ट्रस्ट का निर्माण शिक्षा के विकास, लाभ और उपयोग के लिए विशेष रूप से बालिकाओं की शिक्षा के लिए किया गया है। ट्रस्ट की रिपर्सेटेटिव टीम ने बताया कि गृहजिले नागौर में शहरी व ग्रामीण अंचल के राजकीय विद्यालयों में ‘एक एलईडी टीवी व एक एजुकेशनल वीडियो कलेक्शन 1 टेराबाइट हार्ड डिस्क’ भेंट करके, कक्षा प्रथम से पांचवी तक सम्पूर्ण विषय ज्ञान-अनुसार सामग्री समावेशित की गई है। हार्ड डिस्क में 6000 शैक्षणिक वीडियो का संग्रहण किया गया है, जिसमें विधार्थियों को डिजिटल माध्यम से शिक्षा का बोध प्राप्त हो तथा बच्चों की शिक्षा की प्रथम सोपान को सरल व प्रभावी बनाया जा सके। वे विद्यार्थी अपने शिक्षण ज्ञान का अनुसरण करके उज्जवल भविष्य बना सकें।

लाडनूं सहित 80 विद्यालयों को किए भेंट

नागौर से मुकेश सियाग ने बताया कि पिछले दो वर्षों में 80 से अधिक सरकारी विद्यालयों को डिजिटल माध्यम से जोड़ा गया है। हाल ही में राजकीय विद्यालयों इंदोकली, खोडवा, बैरावास, ढेहरु, शीलगांव, जिन्दास, चुंटीसरा नागौर एवं लाडनंू में 4 नम्बर स्कूल, 5 नम्बर स्कूल, एवं जौहरी सीनियर स्कूल लाडनूं इन विद्यालयों को एलईडी टीवी व एजुकेशनल वीडियो कलेक्शन 1 टेराबाइट हार्ड डिस्क भेंट करके डिजिटल शिक्षा की क्रांति को प्रोत्साहन दिया। भामाशाहों का विद्यालय परिवार की तरफ से सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस दौरान गाजू पीईईओ सत्तार खान, रूण पीईईओ रामेश्वर गालवा, सतीश चंद मिर्धा, प्रधानाध्यापक महेंद्र सिंह खिड़िया, जितेंद्र चांगल, ताराचंद, देवापुरी गोस्वामी, ओमप्रकाश लालरिया, मोहन राम भाकर, पूर्व सूबेदार सहित गांव के गणमान्य नागरिक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
Advertisements
Advertisements
Advertisements
22:03