जायल से सालासर वाली बस से खियाला जाने के लिए रवाना हुआ 15 वर्षीय छात्र गायब हुआ
5 महिने बाद सोशल मीडिया से पता लगा, हैदराबाद से किया दस्तयाब
जायल। नागौर पुलिस द्वारा संचालित ‘‘ऑपरेशन खुशी’’ अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए जायल पुलिस ने पिछले 5 माह से लापता 15 वर्षीय नाबालिग बालक को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है। सोशल मीडिया पर इश्तिहार व विडियो द्वारा इस गुमसुदा नाबालिक बालक की पहचान कर उसे करीमनगर, हैदराबाद से दस्तयाब किया गया। यह नाबालिग बालक गत 8 मार्च को पढने के लिये प्राईवेट बस से जायल से ग्राम खिंयाला के लिए रवाना हुआ था, जो खिंयाला नहीं उतर कर कहीं आगे चला गया। यह वृत कार्यालय जायल तथा थाना जायल की पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही रही।
खिंयाला के लिए बैठा था जायल-सालासर बस में, पर नहीं पहुंचा
जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी (आई.पी.एस.) के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीडवाना विमलसिंह नेहरा व वृताधिकारी जायल रामेश्वरलाल के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी जायल सुरेन्द्रकुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा ‘ऑपरेशन खुशी’ अभियान के तहत इस 15 वर्षीय नाबालिक बालक के लापता होने प्रकरण में प्रभावी कार्यवाही करते हुए उस बालक का पता लगा कर कस्बा बाउपेट, जिला करीम नगर (हैदराबाद) से उसे दस्तयाब किया गया। इस बारे में गत 10 मार्च को प्रार्थी जयराम पुत्र निम्बाराम जाट निवासी खियाला (जायल) ने पुलिस थाने में एक लिखित रिपोर्ट दी कि प्रार्थी के छोटे भाई हड़मानराम (जो सी.आई.एस.एफ. में नेपाल में नौकरी करता है) का छोटा बेटा पंकज प्रार्थी की बहन नानीदेवी निवासी जायल के पास रहता है। वह गत 8 मार्च को सुबह 8 बजे जायल से सालासर जाने वाली प्राईवेट बस में बैठकर खिंयाला पढने के लिए रवाना हुआ। मगर पंकज बस से खियाला नहीं उतर कर आगे कहीं चला गया। उसकी रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 28/2022 दिनांक 10.03.22 अन्तर्गत धारा 363 भा.द.सं. पुलिस थाना जायल पर पंजीबद्ध कर सहायक उप निरीक्षक इन्द्राराम द्वारा अनुसंधान शुरू किया गया।
सीसी टीवी. फुटेज को खंगाले, इश्तिहार लगाए
इस प्रकरण में नाबालिक बच्चे पंकज के अपहरण का अंदेशा होने से थानाधिकारी जायल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जाकर गठित टीम द्वारा अपहृत बालक पंकज की तलाश हेतु उसके परिजनों, मित्रों, जानकार लोगों से बालक पंकज के बारे में जानकारी संकलित की जाकर उसकी हर संभावित स्थान पर तलाश कर अपहृत बालक पंकज की फोटो व छपवाये गये ईश्तहार को सोशल मिडिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करवाया जाकर रोडवेज, रेल्वे स्टेशन, होटल, धर्मशालाओं, रेस्टोरेन्ट, मजदूर कार्य स्थलों आदि जगहों पर लगे हुए सी.सी.टी.वी. फुटेज को खंगाले गये।
सोशल मीडिया से लगी खबर
तलाश के दौरान सोशल मीडिया पर अपहृत बालक पंकज के प्रचार-प्रसार किये गये फोटो व विडियो के आधार पर अपहृत बालक पंकज पुत्र हड़मान राम जाट निवासी खिंयाला को प्रार्थी जयराम जाट निवासी खियाला द्वारा पहचान करने पर हैड कानिस्टेबल लिखमाराम गत 26 अगस्त को कस्बा बाउपेट, जिला करीम नगर (हैदराबाद) से उसे दस्तयाब किया जाकर 27 अगस्त को पुलिस थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार के समक्ष पेश किया गया। इस प्रकरण के लिए गठित पुलिस टीम में थानाधिकारी सुरेन्द्रकुमार, सहायक उप निरीक्षक इन्द्राराम, हैड कानिस्टेबल लिखमाराम, सिपाही जयसिंह, धन्नाराम, मुकेश, महेश व कमलकिशोर शामिल रहे।
