मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। कस्बे के संस्कार बाल निकेतन विद्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय खेलकूद दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में अध्यापक गणपत संखवया ने प्राथमिक विभाग के विद्यार्थियों के साथ कविता गाकर अक्षर पहचान खेल से की। साथ ही प्राथमिक विभाग के विद्यार्थियों ने जलेबी कूद, गुब्बारे फोड़े, चम्मच दौड़, बैठक दौड़, म्यूजिकल चेयर, कविता गाकर अक्षर पहचान आदि प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। वहीं 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, लंबी कूद, खो-खो आदि खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। निदेशक अब्दुल रहमान देवड़ा ने खेलकूद की जीवन में उपयोगिता पर प्रकाश डाला तथा बच्चों को खेलने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाध्यापक लाडमोहम्मद खोखर ने राष्ट्रीय खेल दिवस के बारे में बताया। मेजर ध्यानचंद के जीवन पर प्रकाश डाला। कमल राव ने फिटनेस मूवमेंट के बारे में बताया। विद्यार्थी जीवन में फिटनेस का क्या महत्व है। उन्हें फिटनेस, खानपान की आदतों में सुधार, पर्यावरण अनुकूल बनाना एवं अच्छे स्वास्थ्य जीवन शैली को अपनाने पर बल दिया।
विद्यार्थियों ने किया भ्रमण
विद्यालय के माध्यमिक भाग के छात्र-छात्राओं ने अंबेडकर पार्क का भ्रमण किया। भ्रमण का आयोजन अध्यापक सिरदार खत्री नेतृत्व में किया गया। पार्क मे छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेल खेलकर मनोरंजन किया। इस दौरान अब्दुल रहमान देवड़ा, लाडमोहम्मद खोखर, देवेन्द्र पाराशर, कमल राव, सिरदार खत्री, मुराद खान, रुस्तम खोखर, महेंद्र पंवार, मो. सलाउद्दीन जिंदरान, गणपत संखवाया, मधुबाला पाराशर, भारती आदि मौजूद रहे।
