खींवसर। जिले की खींवसर पंचायत समिति के उपप्रधान रामसिंह बागड़िया पर सोमवार शाम माडपुरा में उनके घर के बाहर कुछ लोगों ने जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। इसमें उनकी कार को हमलावरों ने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया, हालांकि उप प्रधान स्वयं अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। इस हमले की वजह आपसी जमीनी विवाद और राजनीतिक विवाद बताया जा रही है। खींवसर के उपप्रधान रामसिंह बागड़िया के अपने घर से बाहर निकलते समय पहले से घात लगाकर तैयार खड़े लोगों ने अचानक गाड़ी पर लाठियों और लोहे के पाइपों से हमला कर दिया, जिससे उपप्रधान की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। अपने ऊपर अचानक हुए इस हमले पर बागड़िया अपनी गाड़ी को वापस घुमाकर घर के अंदर ले गए, जिससे वे बच गए।
पुलिस के पहुंचने तक फरार हो गए सभी हमलावर
हमले की सूचना मिलते ही पांचौड़ी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचने तक हमलावर वहां से फरार हो चुके थे। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। बागड़िया ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि शाम 7 बजे करीब वे अपने घर से बाहर निकले, वहां 10 से 15 लोग हाथों में लोहे की रोड लिए खड़े थे, जैसे ही मेरी गाड़ी उनके करीब पहुंची उन्होंने जान से मारने की नियत से मेरी गाड़ी पर हमला कर दिया। इसकी नामजद शिकायत पांचौड़ी थाने में दी है। हमला करने वालों में लादूराम पुत्र कानाराम, करनाराम पुत्र हीराराम, धौकलराम पुत्र हीराराम, मांगीलाल पुत्र स्वरूपाराम, उमेदराम पुत्र हीराराम, ओमाराम पुत्र हीराराम, बीजाराम पुत्र स्वरूपाराम, प्रकाश पुत्र बीजाराम, पन्ना राम पुत्र भंवरा राम, भंवरा राम पुत्र उमेदराम, इमरताराम पुत्र भंवराराम, बाबू पुत्र भंवरा राम, राधा पत्नी भंवरा राम, रूपा पुत्री भंवराराम, कोमल पत्नी उमेदाराम, मुन्नी पत्नी बिजाराम, मोहब्बत राम पुत्र उमेदाराम सहित अन्य लोगों पर जान से मारने की नियत से हमला करने का आरोप लगाया।
पहले भी घर आए थे हमलावर
उपप्रधान बगड़िया ने बताया कि गत 22 अगस्त को रात करीबन 9.45 पर भी इन लोगों ने हमला करने की नियत से सरिया वह लाठियां लेकर मेरे घर के बाहर आए थे, जिसकी सूचना पुलिस को देने पर और मौके पर पुलिस के पहुंचने पर आरोपी वहां से भाग गए। उन्होंने रिपोर्ट देकर आरोपियों पर जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने यह मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। यह पूरी घटना वहां घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई।
