शिक्षक दिवस पर किया छात्रों को अभिप्रेरित

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मीठड़ी मारवाड़ (चन्द्रराम मेहरा की रिपोर्ट)। लाडनूं के मीठड़ी मारवाड़ स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय़ में शिक्षक दिवस पर सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्ण की तस्वीर पर प्रधानाचार्य राकेश मीणा, रामनिवास बिजारणियां, चंद्राराम मेहरा ने पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राकेश मीणा ने डॉ. राधाृष्णन के जीवन के बारे में बताया। भींवाराम थालोड़ ने बच्च्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि असम्भव कुछ भी नहीं है। हिम्मत और लगन से हर कार्य पूरे होने की प्रेरणा दी। रामनिवास, चंद्राराम मेहरा, राजूलाल स्वामी, मोहन जाखड़, परमेश्वरलाल, परमेश शर्मा, विजय सैनी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चांे ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में महेंद्र पंवार, ओमप्रकाश मीणा, नाथूसिंह, बिजेंद्र महला, गणपत गोदारा, अभिषेक शर्मा, नाथू सेन व स्टाफ और समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन छात्रा सोनू गुर्जर ने किया।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

कॉलेज के प्रिंसिपल पर लगे 50 से अधिक छात्राओं के साथ यौन शोषण का आरोप, वीडियो वायरल करने की देता था धमकियां, वाशरूम में लगवाए कैमरे, छात्राओं के बयानों के बाद प्रिंसिपल सैयद मशकूर अली गिरफ्तार, जेल भेजा

Advertisements
Advertisements
Advertisements
11:20