बच्चों का भविष्य संवारते हैं शिक्षक, शारदा बाल निकेतन में मनाया गया शिक्षक दिवस
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। निकटवर्ती ग्राम पालड़ी जोधा मे स्थित शारदा बाल निकेतन विद्यालय में शनिवार को पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में सादगी के साथ मनाई गई। इस बार 5 सितंबर को तेजा दशमी व रामदेव जयंती के अवकाश की वजह से विद्यालय में 1 दिन पूर्व शिक्षक दिवस मनाया गया। इस दौरान मां सरस्वती की वंदना के साथ विद्यालय के शिक्षको का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक अब्दुल रहमान देवड़ा ने सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला और बताया कि शिक्षक छात्र के भविष्य को संवारने और उन्हें विषय विशेष का ज्ञान कराने की भूमिका में होते हैं। शिक्षक बच्चों को समाज में जीवन-यापन करने के सम्बंध में उसका मार्गदर्शन करके सही राह दिखाने का कार्य करते हैं। प्रधानाध्यापक मुकेश मूण्डेल ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति थे, उनके जन्मदिन को छात्रों और शिक्षकों के रिश्ते के खास तौर पर मनाया जाता है। कार्यक्रम में विद्यालय संचालक अब्दुल रहमान देवड़ा, प्रधानाचार्य मुकेश मूण्डेल, संतोष गौड़, हरिराम प्रजापत, इमरान खान, जितेंद्र शर्मा, साहिल खान, अनुराधा, रिंकू, मंजू, नंदा कंवर आदि उपस्थित रहे।
