छात्राओं ने शिक्षक बन कर मनाया शिक्षक दिवस, कक्षाएं सजाई, केक भी काटा
लाडनूं (शंकर आकाश की रिपोर्ट)। यहां पांचवी पट्टी स्थित सेंट जीवियस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में कैरियर मंत्र संस्थान की निर्देशिका सुनीता वर्मा ने कहा कि समाज और व्यक्ति के निर्माण में शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, इसलिए शिक्षक का सभी जगह सम्मान होता है। उन्होंने कहा कि जीवन का निर्माता शिक्षक है, क्योंकि वो व्यक्ति का सर्वांगीण विकास करता है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया और सभी कक्षा-कक्षों को विभिन्न स्टाईल से सजाया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने शिक्षकों की भूमिका भी अदा की। कार्यक्रम में निदेशक जयसिंह नादूं, प्रधानाचार्य सुशीला चारण सहित संपूर्ण स्टाफ उपस्थित था। संचालन शंकर आकाश ने किया।
